जनसुनवाई में आवेदको ने प्रभारी अधिकारी के समक्ष रखी अपनी समस्याएं
रतलाम,28 नवंबर (इ खबरटुडे)। प्रभारी अधिकारी जनसुनवाई एवं तहसीलदार शहर श्रीमति रष्मि श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में आवेदको की समस्याएं सुनी और उनके निसाकरण के निर्देश दिए। नगर निगम प्रतिपक्ष नेता श्रीमति यास्मीन शैरानी के नेतृत्व मे फ्रुट विक्रेताओ ने फ्रुट मंडी के लिए स्थान दिए जाने की मांग रखी। प्रीतमनगर निवासी गायत्री , कलाबाई , शिवकन्या पति शातिलाल , सायराबाई पति बद्रीलाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास के लिए आवेदन किया।प्रभारी अधिकारी ने निगामायुक्त को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है। नानुराम पिता हकरू गामड ने गा्रम पंचायत ठिकरिया के वार्ड 15 में बखतपुंरा में नलकूप एवं हेण्डपप लगवाने का आवेदन किया । प्रभारी अधिकारी ने ओदक सीईओ जनपद को कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। आवेदिका विश्णुबाई पति केलाश , माया पति रामलखन, बतुलबानो पति गुलाम मो.,तायराबानो पति अनवर ,कमरूनिषा पति कालेखान आदि ने विधवा पेंषन पा्ररंभ कराने के लिए आवेदन दिए।
प्रभारी अधिकारी ने निगामायुक्त को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है। राजाराम गायरी निवासी पल्दुना ने कुटीर मंजुर कराना का आवेदन किया है । दीपक पिता मोहनलाल राठौड ने बताया कि उनके नानाजी नारायणजी ने बिजली बिल राशि कम कराने के लिए लोक अदालत मे आवेदन किया था लोक अदालत ने उनके बिल राशि में से 8443/ रू. माफ कर दिए थे किंतु बिजली विभाग द्वारा बिल मे माफ की गइ्र राशि जोडकर बिल दिया है । मामले में प्रभारी अधिकारी ने उपयंत्री विदयुत विभाग को कार्यवाही के लिए लेख किया है।