May 17, 2024

जनता की जीत है और भ्रष्टाचार जातीवाद और संप्रदाय वाद की हार है- डॉ चिंतामणि मालवीय

ये जीत राजनीती में सकारात्मक बदलाव का प्रतीक है

उज्जैन,11 मार्च(इ खबरटुडे)। उत्तर प्रदेश चुनाव के ऐतिहासिक परिणामो के चलते पुरे देश में जश्न का माहोल है !हर और कमल निशान के निचे करोड़ों कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर विजय उत्सव मनाया ! इसी तारतम्य में उज्जैन भाजपा द्वारा भी जोरदार जश्न के साथ जित का उत्सव् मनाया गया !मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के अनुसार 5 राज्यों में से 4 राज्यों में जीत की और अग्रसर होती एवं 2 राज्यों में सपष्ट बहुमत प्राप्त कर चुकी भाजपा द्वारा पुरे देश में जश्न मनाया जा रहा है इसी श्रंखला में उज्जैन भाजपा द्वारा भी जिलाध्यक्ष इक़बाल सिंह गांधी की अगुवाई में विशाल वाहन रैली निकाली गयी जो पुरे शहर में घुमती हुई लोकशक्ति कार्यालय पर सभा के साथ समाप्त हुई ! रैली में सेकड़ों की संख्या में वाहन शामिल हुए यंहा कार्यकर्ताओं ने आतिशवाजी के साथ मिठाई भी वितरित की !
देश की राजनीती अब धर्म जात पात और परिवारवाद से मुक्त
सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इक़बाल सिंह गाँधी ने कहा की ये जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व , राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह के संगठन कौशल एवं देश के उन करोड़ों कार्यकर्ताओं की है जो अपना सर्वस्व न्योछवर कर भी संगठन हित में कार्य करते है श्री गाँधी ने कहा की उत्तर प्रदेश की जनता ने ये स्पष्ट कर दिया है की इस देश में अब सिर्फ विकास की ही जीत होगी ! इस जीत ने यह भी स्पस्ट कर दिया है की देश की राजनीती अब धर्म जात पात और परिवारवाद से मुक्त हो रही है !

2 दिन पूर्व ही पुरे देश को जीत एवं होली के रंग में सराबोर
इस अवसर पर सांसद डॉ चिंतामणि मालवीय ने कहा की एक बार पुनः प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस विशाल और ऐतिहासिक जीत ने ये साबित कर दिया है अब देश के जनता जात पात धर्मं चाचा भतीजा वाद से ऊपर उठकर देश के लिए सोचती है , उत्तर प्रदेश के रूप में राजनीती के सबसे बड़े लोकतान्त्रिक मंच ने भाजपा को चुन कर ये स्पष्ट कर दिया की वो केंद्र सरकार के साथ पुरे विश्वास के साथ खड़ा है , आज उत्तर प्रदेश की जनता ने 2 दिन पूर्व ही पुरे देश को जीत एवं होली के रंग में सराबोर कर दिया है पुरे भारत में जीत के जश्न के साथ ही होली के उत्सव की भी शुरुवात हो गयी है ! ये जनता की जीत है और भ्रष्टाचार जातीवाद और संप्रदाय वाद की हार है ! ये जीत राजनीती में सकारात्मक बदलाव का प्रतीक है !

इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल जैन ने कहा की 2 सिट लाकर अपने राजनैतिक यात्रा की शुरुवात करने वाली ये पार्टी आज न सिर्फ विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने का गौरव हासिल करते हुए भारत की सत्ता में भी सबसे बड़ी पार्टी होने का गौरव हासिल कर चुकी है !

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds