November 17, 2024

जनता की जरूरत कि अनुसार बनाये मेडिकल कालेज भवन- कलेक्टर

तीन माडयुलर ओटी बनेंगे नये मेडिकल कालेज में

रतलाम,28 सितम्बर(ई ख़बर टुडे)।11 फरवरी 2016 को बनना शुरू हुआ मेडिकल कालेज का भवन 31 मार्च 2018 को बनकर तैयार हो जाएगा। कलेक्टर श्रीमति तन्वी सुन्द्रियाल ने मेडिकल कालेज बजली मे भवन बनाने के जिम्मेदार अधिकारियों की बैठक ली । बैठक मे कलेक्टर ने कहा कि नया मेडिकल कालेज अप्रेल 2018 तक हेण्डओवर कर दिया जाए ।तीन घण्टे चली मैराथन बैठक मे एमपीआरडीसी के राकेष जैन एम डी राजकिरण सोलिया एजीएम , विनय सूद कन्सल्टेंट तथा मयूर मोसिया ने बताया कि नये मेडिकल कालेज की क्षमता 750 बेड की है जबकि 500 कारे एक साथ पार्क की जा सकेगी। अस्पताल बनाने मे एम सीआइ के नाम्र्स कापालन किया जा रहा है। चिकित्सा षिक्षा विभाग की डा. रेखा से गाइडलाइन अनुसार ही अस्पताल की सेवा प्रदायगी के स्थान चिन्हित किए गए है ।
कलेक्टर ने कहा कि मान लीजिए कि मै मरीज हूं तो मुझे कहां से प्रवेष करना होगा। कहां पंजीयन होगा। कहां सा कहां उपचार के लिए जाना होगा। इस प्रकार कलेक्टर ने जाना कि मरीजो को अनावष्यक परेषानी तो नही होगी । कलेक्टर ने ओपीडी मे मरीजो के लिए बन रहे पांच पांच टायलेट को नाकाफी बताया । इनकी संख्या बढाने तथा बच्चो के लिए चाइल्ड मित्र तथा विकलांगो के लिए विकलांग मित्र टायलेट बनाने को कहा।

कलेक्टर ने कहा कि महिलाओ के प्रसव की व्यवस्था गा्रन्ड फलोर पर की जाए तथा आर्थोपेडिक वार्ड भी नीचे ही रखा जाए । एनएबीएच के नाम्र्स के अनुसार आपरेषन थियेटर की मेपिंग की जाए। अस्पताल से निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट के प्रबंधन की पेपिंग कह जाए , लिफट की तीन साल मेन्टेनेंस दस्तावेज रखे जाए ताकि सुधार कराया जा सकेे,। जनता की जरूरत एवं चिकित्सीय प्राथमिकताओ को देखकर समन्वय आधार पर भवन बनाया जाए ।

You may have missed