December 24, 2024

जगन मोहन रेड्डी ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, शपथ ग्रहण में आने का दिया न्योता

pk

नई दिल्ली,26 मई(इ खबरटुडे)।आंध्र प्रदेश में प्रचंड बहुमत लेकर सरकार बनाने जा रहे वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने दिल्ली में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात बेहद सौहार्दपूर्ण रही और पीएम मोदी ने जगन को गले लगाकर स्वागत किया। वाईआसआर चीफ ने पीएम को शॉल और तिरुपति बालाजी की तस्वीर भेंट की। जगन ने पीएम मोदी को अपने शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता दिया। जगन 30 मई को सीएम पद की शपथ लेंगे। मोदी से मुलाकात के बाद जगन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने पहुंचे।
जगन इससे पहले 2015 और 2017 में भी पीएम मोदी से मुलाकात कर चुके हैं। राज्य के पूर्व सीएम वाईएसआर रेड्डी के बेटे जगन की पार्टी को विधानसभा की 175 में से 151 सीटों पर जीत हासिल हुई है और उन्होंने चंद्रबाबू नायडू की पार्टी को करारी शिकस्त दी है जिनकी टीडीपी को सिर्फ 23 सीटों पर संतोष करना पड़ा है।
आंध्र की लोकसभा सीटों के बारे में बात करें तो वाईएसआर कांग्रेस ने वहां भी अच्छा प्रदर्शन किया और 25 में से 22 सीटों पर इसके सांसद चुनकर आए हैं जबकि रिजल्ट से पहले महागठबंधन के लिए दिल्ली में अन्य पार्टियों के नेता से मिलने में व्यस्त रहे चंद्रबाबू की टीडीपी को सिर्फ 3 सीटें मिली हैं।
बता दें कि 2009 में चॉपर क्रैश में जगन के पिता व राज्य के सबसे लोकप्रिय सीएम रहे वाई.एस. राजशेखर रेड्डी की मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद कांग्रेस से उभरे मतभेदों के कारण जगन ने 2011 में अपनी अलग पार्टी बना ली थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds