December 25, 2024

छैगाँवमाखन उदवहन सिंचाई योजना,मुख्यमंत्री श्री चौहान 23 दिसम्बर को करेंगे भूमि-पूजन

cm come to china

रूपये 536.99 करोड़ की योजना से खण्डवा जिले में 35 हजार हेक्टेयर में होगी सिंचाई

भोपाल 22 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 23 दिसम्बर को छैगाँवमाखन उदवहन सिंचाई योजना का भूमि-पूजन करेंगे। समारोह खंडवा जिले के छैगाँवमाखन कृषि मंडी के समीप मध्यान्ह 2 बजे से होगा। यह योजना इंदिरा सागर सिंचाई परियोजना से भौगोलिक स्थिति के कारण वंचित किसान के लिए सिंचाई का लाभ लेने के उददेश्य से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा घाटी विकास विभाग के माध्यम से बनवाई है।

समारोह में सांसद नन्दकुमार सिंह चौहान, नर्मदा घाटी विकास (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री लालसिंह आर्य, ऊर्जा मंत्री पारसचन्द्र जैन और स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह विशिष्ट अतिथि होंगे। समारोह में विधायक श्रीमती योगिता नवल सिंह बोरकर, लोकेन्द्र सिंह तोमर, देवेन्द्र वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई, खण्डवा महापौर सुभाष कोठारी और जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष हुकुमचन्द यादव विशेष अतिथि होंगे।

योजना से खण्डवा जिले के 58 गाँवों के 35 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी। इससे खण्डवा तहसील के 51 और पंधाना तहसील के 7 गाँव लाभांवित होंगे। योजना की निर्माण लागत 536 करोड़ 99 लाख रुपये आकलित की गई है। योजना तीन साल में पूरी होगी। छैगाँवमाखन उदवहन सिंचाई प्रणाली की विशेषता यह है कि इसमें पाईप वितरण प्रणाली से प्रत्येक ढाई हेक्टेयर तक के चक पर एक आउटलेट दिया जायेगा। इस पर कम से कम 20 मीटर ऊँचाई का प्रेशर मिलेगा।

इस स्थिति में किसान बहुत आसानी से फव्वारा पद्धति अथवा ड्रिप पद्धति से सिंचाई ले सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘पर ड्राप मोर क्राप’ अर्थात पानी की बूँद-बूँद का उपयोग कर न्यूनतम जल से अधिकतम सिंचाई लेने का आव्हान किया है। यह योजना प्रधानमंत्री के इस आव्हान का साकार रूप होगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds