छिटपुट विवादों के साथ रतलाम बन्द
रतलाम,2 अप्रैल (इ खबरटुडे)। एससीएसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों के खिलाफ दलित संगठनों के भारत बन्द के आव्हान के दौरान शहर में जबरन दुकानें बन्द कराने को लेकर छिटपुट विवाद हुए। दलित संगठनों ने शहर में घूम घूम कर जबरन बाजार बन्द कराए। कुछ फल व सब्जी वालों का सामान भी फेंक दिया गया।
दलित संगठनों के लोग सुबह से ही अलग अलग जत्थों में शहर की विभिन्न सडक़ों पर घूम रहे थे और बाजार बन्द करवा रहे थे। इस दौरान कुछ व्यवसाईयों के विरोध करने पर विवाद की घटनाएं भी हुई। हांलाकि विवाद की इन घटनाओं में पुलिस मूक दर्शक ही बनी रही। पुलिस ने जबरन बन्द करवाने वालों को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया। बन्द समर्थकों ने कुछ स्थानों पर फल व सब्जी वालों के ठेले उलटा दिए।
बन्द के आव्हान के चलते सडक़ों पर आवाजाही भी प्रभावित हुई है। सडकों पर आटो रिक्शा और मैजिक प्रतिदिन की अपेक्षा बेहद कम संख्या में नजर आ रहे है। कुछ आटो वालों के साथ बन्द समर्थकों द्वारा मारपीट भी की गई है। शहर के पैट्रोल पंप बन्द है।