छात्रावास-आश्रमों के निरीक्षण के लिए 32 अधिकारी तैनात
रतलाम 8 जनवरी (इ खबरटुडे)। जिले के छात्रावास एवं आश्रमों की व्यवस्थाओं के अवलोकन के लिए विशेष कार्य योजना बनाई गई है जिसके तहत सभी छात्रावास-आश्रमों का निरीक्षण किया जाएगा। इस हेतु 32 अधिकारियों को छात्रावास-आश्रमों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है। आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत संचालित इन छात्रावास आश्रमों का इन अधिकारियों द्वारा निरी़क्षण कर वहां की व्यवस्थाओं एवं विद्यार्थियों के लिए लागू योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया जाएगा।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा छात्रावास एवं आश्रमों के लिए गठित दल में सहायक संचालक अकील खान,मंडल संयोजक शिवेंद्रसिंह सोलंकी,प्राचार्य संजय निर्मल प्रसाद,राजेंद्र पुष्पद, संदीप जैन,श्रीमती वंदना डगांवकर,जीवनलाल खडिया, इकबाल खान,श्रीमती अंजूजाला शर्मा, बी.खदेडा, नारायण उपाध्याय,एस.एन.किहोरी, मनोज मिश्रा,श्रीमती कल्पनासिंह चौहान,विजय कदम, रवि डावर,श्रीमती प्रीति शर्मा,श्रीमती सुनीता छजलानी, जितेंद्र गुप्ता,श्रीमती किरण टण्डन,के.के.पचौरी,जी.एस.सिसोदिया,लखन लाल शास्त्री, नरेंद्र तिवारी,व्याख्याता एस.एन. द्विवेदी, डी.के.तिवारी,रणजीतसिंह सोलंकी, आर.के. जोषी, जेम्स मोहन,शिवरमण बोरीवाल, विरेंद्र मिण्डा, आर.के. जैन, नारायण उपाध्याय को शामिल किया गया है। दल के सदस्य आवंटित छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण करेंगंे तथा अपनी रिपोर्ट आदिवासी विकास विभाग में प्रस्तुत करेंगे।