छह माह के बच्चे को जबड़े में दबाकर ले जा रहे तेंदुए ने शोर मचाने पर छोड़ा
धार/ धामनोद,27 मार्च(ई खबर टुडे)। मांडू घाट के पास बंधाव गांव के बाहर मंगलवार रात करीब एक बजे मां के पास सो रहे छह माह के बच्चे को तेंदुआ अपने जबड़े में भरकर ले जाने लगा।तभी पिता की नींद खुल गई और शोर मचाने पर मासूम को छोड़कर तेंदुआ भाग निकला।
रातभर परिजन ने बच्चे को पास में ही रखा। सुबह लोगों से मदद लेकर 108 एंबुलेंस को फोन किया। इसके बाद बच्चे को धामनोद अस्पताल में भर्ती करवाया। स्वास्थ्य केंद्र से इलाज करवाने के बाद परिजन बच्चे को इंदौर लेकर रवाना हो गए।
पिता राकेश ने बताया कि बड़वानी के रहने वाले हैं। परिवार के साथ गड्ढे की खुदाई के लिए आए हैं। सड़क किनारे परिवार के साथ जमीन पर सो रहे थे। छह माह का बेटा सुमित मां के साथ सो रहा था। तभी यह हमला हुआ।
गाल और गर्दन पर दांत के निशान
बच्चे के गाल और गर्दन पर दांत के निशान मिले हैं। तेंदुआ और अन्य जगंली जानवर भी हो सकता है, लेकिन परिजन का कहना था कि तेंदुए ने हमला किया। बच्चे को ज्यादा जख्म नहीं हैं। अंदर रक्तस्राव तो नहीं हैं, इसलिए सीटी स्कैन करवाने के लिए इंदौर भेजा है।