January 27, 2025

छत्तीसगढ़ चुनाव: नक्सलियों के गढ़ में वोटिंग के लिए लगी लंबी कतारें, 25 फीसदी से ज्यादा वोटिंग

tripura voting

रायपुर,12 नवंबर (इ खबरटुडे)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 सीटों के लिए वोटिंग जारी है। इनमें बस्तर की 12 और राजनांदगांव जिले की 6 सीटें शामिल हैं। पिछली बार इन 18 में से भाजपा को 6 और कांग्रेस को 12 सीटें मिली थीं। दोपहर 1 बजे तक 25.15 फीसदी मतदान हुआ है। नक्सल प्रभावित इलाकों में कई बूथों पर वोटरों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं। इन इलाकों में नक्सलियों ने स्थानीय लोगों को चुनाव का बहिष्कार करने के लिए धमकाया था। जिन इलाकों में लंबी कतारें देखी गईं, उनमें राजनांदगांव के मानपुर का परडौनी गांव और बस्तर का किलेपाल शामिल हैं। 

आठ नक्सल-प्रभावित जिलों की जिन 18 सीटों पर वोटिंग हो रही हैं उनमें बस्तर, दंतेवाड़ा और मुख्यमंत्री की सीट राजनांदगांव जैसे इलाके शामिल हैं। इन इलाकों से पिछले 10 दिनों के अंदर 300 आईईडी बरामद हो चुकी हैं। राजनांदगांव जिले के मोहला-मानपुर, कांकेर जिले के अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और कांकेर, कोंडागांव जिले के केशकाल और कोंडागांव, नारायणपुर जिले के नारायणपुर, दंतेवाड़ा जिले के दंतेवाड़ा, बीजापुर जिले के बीजापुर तथा सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे।

नक्सलियों ने ग्रामीणों को बनाया बंधक: उधर, सुबह दंतेवाड़ा में मतदान के विरोध में पांच गांवों को नक्सलियों ने खाली करवा लिया। इनमें कुआकोंडा विकास खण्ड के गांव निलावाया, बुरगुम, पोटाली, नहाडी, रेवाली शामिल हैं।एडिशनल एसपी जीएन बघेल ने बताया कि इन गांवों में वोटिंग बूथ खुले हैं, लेकिन वोट डालने के लिए कोई नहीं आ रहा है। नक्सली ग्रामीणों को ले गए हैं और उनको बंधक बनाकर रखा है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों की टीमें जंगलों में सर्च के लिए रवाना की गईं हैं।

पहले चरण में 31.79 लाख मतदाता हैं। कुल 190 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 42 उम्मीदवार करोड़पति हैं। कांग्रेस के 7 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। भाजपा का क्रिमिनल रिकॉर्ड वाला कोई उम्मीदवार नहीं है। इस बार पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने बसपा के साथ गठबंधन किया है। इससे पहले चरण में चार से पांच सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा और परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे।

मतदान अपडेट्स

दंतेवाड़ा के काटेकल्याण ब्लॉक में चुनाव ड्यूटी में लगे जवानों और पोलिंग पार्टी को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। एआईजी (नक्सल विरोधी अभियान) देवनाथ ने बताया कि धमाका सुबह 5.30 बजे तुमकपाल-नयाननर रोड पर हुआ। इसमें किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
दंतेवाड़ा के आंवराभाटा पिंक बूथ में ईवीएम में खराबी के चलते सुबह तय समय से एक घंटे बाद मतदान शुरू हुआ। उधर, आंवराभाटा के मतदान केंद्र 85-2 में मतदान में 40 मिनट की देरी हुई। 3 जगह पर अब तक ईवीएम बदलने की नौबत आ चुकी है।
53 पोलिंग बूथ पर तकनीकी कारणों के चलते मतदान देर से शुरू हो सका।
राजनांदगांव सीट से मुख्यमंत्री रमन सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी करुणा शुक्ला आमने-सामने हैं। यह दोनों ही अपने लिए वोट नहीं डाल सकेंगे। क्योंकि, रमन सिंह का नाम कवर्धा की वोटर लिस्ट में है जबकि करुणा शुक्ला रायपुर से मतदाता हैं।
बीजापुर के पामेड़ में नक्सलियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के दो जवान घायल हो गए। दोनों की हालत गंभीर है। वोटिंग के मद्देनजर सुरक्षाबलों का दल सर्चिंग पर निकला था, उसी दौरान नक्सलियों ने हमला कर दिया।

बीजापुर पांडेपरा और केशकुतुल में सुरक्षाबलों ने आईईडी बरामद किया।

बारसूर में नदी पार के मतदान बूथों पर सुबह 10 बजे तक वोट डालने के लिए कोई नहीं पहुंचा।

दक्षिण बस्तर में कांग्रेस विधायक और प्रत्याशी देवती कर्मा ने फरसपाल पोलिंग बूथ में मतदान किया।

कांकेर में चुनाव ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ जवान निर्मल तिग्गा की तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई।

You may have missed