January 23, 2025

चोरों के हौंसले बुलंद,अति सुरक्षित कलेक्टोरेट परिसर से ही चंदन की चोरी

images (1)

रतलाम,25 नवंबर (इ खबरटुडे)। शहर में चोरों के हौंसले अब इतने बुलंद हो चुके है कि वे अब कलेक्टोरेट परिसर में चोरी की वारदात करने से भी नहीं हिचक रहे है। शुक्रवार शनिवार की रात अज्ञात बदमाश कलेक्टोरेट परिसर स्थित चंदन का पेड़ काटकर ले गए।

खास बात यह है कि जिस स्थान से चंदन का पेड़ चोरी किया गया, उसके सामने ही जिला कोषालय का गार्ड रुम और एटीएम स्थित है। जानकारी मिलने पर शनिवार सुबह एएसपी राजेश सहाय और प्रदीप शर्मा ने भी पुलिस अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार  बदमाशों ने पहले चंदन के पेड़ को तने से काटा और उसके बाद ऊपरी हिस्से को मशीन कटर द्वारा काट कर बीच का हिस्सा लेकर भाग गए। वारदात की जानकारी मिलने पर स्टेशन रोड़ थाना प्रभारी अजय सारवान सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे । अधिकारियों ने परिसर में लगे सीसीटीवी फूटेज भी देखे। एएसपी राजेश सहाय और प्रदीप शर्मा ने भी मौके का निरीक्षण किया।

You may have missed