चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन के प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि होंगे राकेशसिंह
2100 मेधावी विद्यार्थियों का होगा सम्मान
रतलाम, 06 सितम्बर(इ ख़बर टुडे) चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा पॉचवां प्रतिभा सम्मान समारोह 8 सितम्बर, रविवार को आयोजित किया जाएगा। इसमे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेशसिंह के मुख्य आतिथ्य में 2100 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा।
फाउंडेशन अध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप के अनुसार समारोह मे माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान होगा। समारोह 8 सितम्बर को सुबह 11 बजे बरबड़ हनुमान मंदिर के समीप विधायक सभागृह में होगा।
इसमें मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद राकेशसिंह के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना एवं महापौर डॉ. सुनीता यार्दे विशेष अतिथि रहेंगे। अध्यक्षता सांसद गुमानसिंह डामोर करेंगे। फाउण्डेशन बोर्ड परीक्षाओं में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करनी वाली शैक्षणिक प्रतिभाओं का विशेष सम्मान करेगा।
समारोह में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली सभी प्रतिभाओं को शील्ड एवं उपहार से सम्मान होगा। प्रतिभा सम्मान समारोह समिति द्वारा सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों हेतु कूपन भेजे जा चुके है। 10वीं एवं 12वीं के प्रतिभावान विद्यार्थी स्कूल से अपना कूपन प्राप्त कर समारोह में उपस्थित हो। आयोजन समिति के निर्मल लूनिया, शैलेन्द्र डागा, महेन्द्र नाहर, मनीषा शर्मा, सोना शर्मा, मुकेश सोनी, आनंद जैन ने इस अवसर पर अभिभावकों से भी अधिक से अधिक उपस्थित रहने का आव्हान किया है।