चुराई गई चोरी की चौदह मोटर साइकिलें बरामद
वाहन चोर समेत चोरी के वाहन खरीदने वाले कुल दस व्यक्ति गिरफ्तार
रतलाम,3 जनवरी (इ खबरटुडे)। शहर की दीनदयाल नगर पुलिस ने चुराकर बेची गई चौदह मोटर साइकिलें जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक आरोपी समेत चोरी के वाहन खरीदने वाले नौ व्यक्तियों को हिरासत में लिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक,बीती रात वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकडा,जिसके पास वाहन के कागजात नहीं थे। सुरेश धोबी पिता नंदराम नि.झारडा जि.उज्जैन नामक उक्त व्यक्ति ने कडी पूछताछ के बाद वाहन चोरी करना स्वीकार किया और चोरी की दो और मोटर साइकिले कब्जे में होने की जानकारी दी। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने सुरेश धोबी के कब्जे से चोरी की तीन मोटर साइकिलें बरामद कर ली। वाहन चोर से की गई कडी पूछताछ में उसने दस व्यक्तियों को चोरी के वाहन बेचने की जानकारी दी। सुरेश धोबी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस भेरुलाल पिता कानाजी जमार नि.नयापुरा जावरा,उदयराम पिता रामलाल बलाई नि.वीरपुरा बडावदा,राजेन्द्र सिंह पिता अर्जुन सिंह नि.वीरपुरा बडावदा,हिन्दू पिता मांगीलाल बलाई नि.मसवाडिया,थाना इंगेरिया जि.उज्जैन,भरत पिता आशाराम आंजना नि.उन्हेल उज्जैन,जगदीश पिता बालूजी भांभी नि. तालोद,मोहन पिता पूरा जी नि.कबरियाखेडी आलोट जि.रतलाम और जयपाल सिंह पिता भगवान सिंह नि.महिदपुर जि.उज्जैन को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से आठ मोटर साइकिलें बरामद की। इसी तरह सादिक पिता यासीन खान नि.उन्हेल जि.उज्जैन के कब्जे से दो मोटर साइकिलें बरामद की गई है। ये सभी मोटर साइकिलें चोरी की है और इन लोगो ने औने पौने दामों में खरीदी थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण के आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि चोरी के अन्य वाहन बरामद हो सकेंगे।