चुनाव में चेहरा नहीं काम चुनौती होगा -ताई
पदाधिकारी बैठक से पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन मीडिया से मुखातिब हुई
उज्जैन 16 सितम्बर। शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा की समाप्ति पर 25 सितम्बर को भोपाल में होने वाले महाकुंभ कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा की इंदौर से सांसद सुमित्रा महाजन ने रविवार को उजैन में पदाधिकारियों की बैठक ली। इससे पूर्व पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में चेहरा नहीं काम की चुनौती होगी।
भाजपा कार्यालय लोकशक्ति पर बैठक का आयोजन किया गया था। इसके पूर्व श्रीमती महाजन ने पत्रकारों से चर्चा की। कांग्रेस के योतिरादित्य सिंधिया को कमान देने के सवाल पर सुमित्रा महाजन ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव चेहरा देखकर नहीं लड़े जायेंगे। यह चुनाव काम के दम पर लड़े जायेंगे और काम ही चुनौती होगा। नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उमीदवार बनाये जाने पर विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोट खिसकने के सवाल पर महाजन ने कहा कि इस बात का मध्य प्रदेश के चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि नरेन्द्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोटरों का भी समर्थन प्राप्त किया था तथा मोदी को मुस्लिमों का भी साथ है। सुमित्रा महाजन ने कहा कि 25 सितम्बर को भोपाल में होने वाले कार्यक्रम में 5 लाख से भी अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। उनके पुत्र के महू से टिकट मांगने के सवाल पर उनका कहना था कोई भी व्यक्ति काबिल होगा वह चुनाव लड़ने लायक होगा और चुनाव लड़ेगा। उन्होंने इस मामले में मंदसौर क्षेत्र के पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण पाण्डे और डॉ. राजेन्द्र पाण्डे का उदाहरण भी दिया। मोदी के नाम की घोषणा को लेकर आडवाणी की नाराजगी के प्रश्न पर उनका कहना था कि अटलजी और आडवाणीजी पार्टी के स्तम्भ हैं, हमारे सूत्रधार हैं इनकी किसी भी बात की टिप्पणी नहीं कर सकती। मुझे पूरे घटनाक्रम की जानकारी नहीं है।