चुनाव प्रचार बंद होने के बाद भी प्रचार करने के मामले में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया और मंत्री सुरेंद्र हनी बघेल पर एफआईआर दर्ज
अलीराजपुर,18 मई (इ खबर टुडे )। चुनाव प्रचार थमने के बाद भी शनिवार सुबह कांग्रेस के द्वारा अलीराजपुर में चुनाव प्रचार करने के मद्देनजर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। आचार संहिता उल्लंघन के मामले में प्रभारी मंत्री सुरेंद्र हनी बघेल, कांग्रेस की तरफ से लोकसभा प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया सहित करीब 8 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है। कोतवाली थाने में दर्ज एफआईआर के तहत कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित नपाध्यक्ष के भी नाम एफआईआर में शामिल है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम से बंद हो गया है। चुनाव प्रचार बंद होने के बाद भीशनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया प्रभारी मंत्री सुरेंद्र हनी बघेल व अन्य कांग्रेस नेताओ के साथ प्रचार कर रहे थे। चुनाव व्यवस्था में सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत देवयानी बामनिया ने कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया द्वारा किये जा रहे चुनाव प्रचार की विडिओग्राफी करवाई और पुलिस को इस बात की शिकायत की। सुश्री बामनिया की सुचना पर पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया,सुरेंद्र बघेल,मुकेश पटेल,महेश पटेल,ओम राठोड,शब्बीर बाबा,दिलीप पटेल,श्रीमती सोना पटेल तथा अन्य अज्ञात लोगो के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126(ग) और धारा 188 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।