May 5, 2024

चुनाव प्रचार प्रसार व्यय का आकलन करने के लिये विडियो व्युइंग दल गठित

रतलाम 9 सितम्बर  (इ खबरटुडे)।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी.चन्द्रशेखर ने लोकसभा उप निर्वाचन 2015 में निर्वाचन व्यय से संबंधित शिकायतों एवं सूचनाओं की विडियो ग्राफी के पश्चात सी.डी. व डी.वी.डी. का अवलोकन कर चुनाव प्रचार प्रसार व्यय का आकलन करने के लिये विडियो व्युइंग टीम गठित की है। यह टीम निर्वाचन की घोषणा जारी होने की दिनांक से निर्वाचन परिणाम घोषित होने तक सक्रिय रूप से काम करेगी। इस टीम में  धीरेन्द्र केरवाल, सहायक प्राध्यापक शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम 219 रतलाम ग्रामीण (अजजा) के प्रभारी रहेगे। बी.एस.बामनिया सहायक प्राध्यापक, शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम 220 रतलाम शहर के प्रभारी होगे। सौरभ लाल सहायक प्राध्यापक, शासकीय महाविद्यालय सैलाना 221 सैलाना (अजजा) विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी रहेगें। प्रत्येक प्रभारी अधिकारी के साथ तीन-तीन सहयोगी कर्मचारी रहेगें।

विडियो व्युइंग टीम, विडियों निगरानी दल द्वारा तैयार कि गई सी.डी. एवं डी.वी.डी. का प्रतिदिन अवलोकन करेगी। यह आदर्श आचरण संहिता के  उल्लंघन व प्रचार व्यय के मामलों की पहचान भी करेगें। टीम को प्रतिदिन अपना प्रतिवेदन लेखा दल या सहायक व्यय प्रेक्षक को प्रस्तुत करना होगा। यह टीम चुनाव प्रचार में उपयोग में आने वाले प्रत्येक वाहन का प्रकार, पंजीयन क्रमांक, मंच का आकार, कुर्सीयों की संख्या, प्लेक्स और प्लेक्स पर अंकित अक्षरों के आकार एवं अन्य व्यय से संबंधित सामग्री को सी.डी.,डी.वी.डी. पर देखकर चिन्हित करेगा। इसके साथ ही आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन से संबंधित मामलें व अन्य मामलों के संबंध में प्रतिवेदन सहायक व्यय प्रेक्षक एवं संबंधित रिटर्निग ऑफिसर को देगें।

अवकाश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी.चन्द्रशेखर ने लोकसभा उप निर्वाचन 2015 के मददेनजर निर्वाचन के परिणाम घोषित होने की दिनांक तक की अवधि के लिये तत्काल प्रभाव से जिले में केन्द्र, राज्य शासन एवं केन्द्र तथा राज्य शासन के उपक्रम स्वयत्तशासी संस्थाओं, नगरीय निकायों, शासकीय व अर्ध्दशासकीय विभागों में अधिकारी तथा कर्मचारी के अवकाश पर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अधिकारी व कर्मचारी कलेक्टर, अपर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत की सहमति एवं अनुमति के बगैर अवकाश पर नहीं जा सकेगें।

विधानसभा केन्द्रवार एमसीसी टीम गठित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी.चन्द्रशेखर ने लोकसभा उप निर्वाचन 2015 के अनुक्रम में 219 रतलाम ग्रामीण (अजजा), 220 रतलाम शहर एवं 221 सैलाना(अजजा) विधानसभा क्षेत्रों के लिये पृथक-पृथक एमसीसी टीम गठित की है। प्रत्येक टीम में पॉच सदस्य नियुक्त किये गये है। एमसीसी टीम स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से निर्वाचन को सम्पन्न कराने के लिये भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता में निहित निर्देशों का पालन कराने तथा निर्वाचन को निर्विघ्न एवं निर्बाधित रूप से सम्पन्न कराने के लिये कार्य करेगी। आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन से संबंधित मामले एवं अन्य मामलों के उल्लंघन के संबंध में प्रतिवेदन संबंधित प्रेक्षक व पुलिस अधीक्षक सहित जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करेगें।

एमसीसी टीम रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र
रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिये गठित एवं एमसीसी टीम में श्रीमती नेहा भारतीय, एसडीएम रतलाम ग्रामीण, अजय हिंगे तहसीलदार रतलाम, लक्ष्मणसिंह डिंडोर सीईओ जनपद पंचायत रतलाम, अरूण ओझा सीएमओ नगर परिषद नामली एवं लक्ष्मीकांत शर्मा सीएमओ नगर परिषद धामनोद रहेगे।

एमसीसी टीम रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र
रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र के लिये गठित एवं एमसीसी टीम में सुनील कुमार झा एसडीएम रतलाम शहर, सोमनाथ झारिया आयुक्त नगर पालिक निगम रतलाम, श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव तहसीलदार नजूल रतलाम, श्रीमती ममता खेड़े अधीक्षक भु- अभिलेख रतलाम एवं आर.एस.राजावत सहायक यंत्री नगर पालिक निगम रतलाम रहेगें।

एमसीसी टीम सैलाना विधानसभा क्षेत्र
सैलाना विधानसभा क्षेत्र के लिये गठित एवं एमसीसी टीम में आर.पी.वर्मा एसडीएम सैलाना, श्रीमती अमीतासिंह तोमर तहसीलदार सैलाना, ए.के.गुप्ता सीईओ जनपद पंचायत सैलाना, एस.एस.बघेल सीईओ जनपद पंचायत बाजना एवं जीवनराय माथूर सीएमओ नगर परिषद सैलाना रहेगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds