December 27, 2024

चुनावी रैलियौं का दौर शुरू -नरेंद्र मोदी कानपुर में और राहुल जौनपुर में रैली को संबोधित करेंगे

modi-and-rahul

कानपुर,19 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। यूपी चुनाव करीब हैं और इसके चलते चुनावी रैलियौं का दौर शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जहां कानपुर में हुंकार भरेंगे वहीं कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी भी जौनपुर में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं।

रोजगार के आंकड़े गिना प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने का प्रधानमंत्री द्वारा आह्वन किया जाएगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली के दौरान न केवल रोजगार परक योजनाओं के लिए विभिन्न औद्योगिक घरानों के साथ अनुबंध करेंगे बल्कि वह कौशल विकास के लिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की कंपनियों से आज ही समझौता भी करेंगे। बारा विद्युत तापीय परियोजना समेत विकास योजनाओं की भी आधारशिला रखी जाएगी। कौशल विकास की योजनाओं के उद्घाटन के साथ यूपी के युवाओं को मिलने वाले रोजगार के आंकड़े गिना प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने का आह्वन किया जाएगा।

केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूड़ी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रेलवे मैदान रैली स्थल, निराला नगर पर बने प्रदर्शनी हाल में टैक्सी सेवा कंपनी उबर एवं ओला के साथ चालक प्रशिक्षण, एचएएल, भेल, गुजरात परिवहन, आंध्र प्रदेश परिवहन और टाटा मोटर्स के साथ आइटीआइ छात्रों को एक साल तक अप्रेंटिस कराने के एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे। कानपुर ऐसी कई योजनाओं का केंद्र भी होगा।

विभिन्न विषयों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण के लिए सौ करोड़ की लागत वाले इंडियन इंस्टीट्यूट आफ स्किल का भी शिलान्यास करेंगे। वहीं निचले स्तर से प्रशिक्षण देने वाली योजना रिकनाइज प्रायर लर्निंग (आरपीएल) के तहत प्रशिक्षण लेने वाले करीब 500 छात्रों को प्रमाणपत्र भी देंगे। वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी अपनी रैली में नोटबंदी के अलावा किसानों की आत्‍महत्‍या का मुद्दा भी उठा सकते हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds