July 3, 2024

चीन में 24 घंटों में कोरोना वायरस से 4823 लोग बीमार और 116 की मौत

नई दिल्ली,14 फरवरी ( इ खबर टुडे )। चीन के हुबेई प्रांत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 116 लोगों की मौत हुई है और मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,426 हो गई है। प्रांतीय स्वास्थ्य आयोग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हुई है और हुबेई प्रांत में यह संख्या बढ़कर 51,986 हो गया है जबकि पूरे चीन में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 64,627 हो गई है।

इससे पहले गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कोराना वायरस से संक्रमित 4,823 नए मामले सामने आये थे और 254 लोगों की मौत हो गई थी। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया, ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग को पिछले 24 घंटों में 31 प्रांतों से 15,152 कोरोना वायरस के नए पुष्ट मामलों की सूचना मिली है जिनमें 174 मामले काफी गंभीर हैं। इसके अलावा 254 लोगों की मौत हो गई है और 1171 लोगों की हालत में सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के पाजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 59,804 हो गई है और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,367 हो गई है। इस समय 52,526 लोग बीमार हैं और 8,030 लोगों की हालत गंभीर है। अब तक अस्पताल से 5,911 लोगो को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

गौरतलब है कि चीन में तेजी से फ़ैल रहे कोरोना वायरस से अब तक करीब 1500 लोगों की जान चली गयी है और 51,986 लोग इससे प्रभावित है। यह घातक वायरस भारत समेत दुनिया के 25 से अधिक देशों में भी फ़ैल चुका है।

You may have missed