November 15, 2024

चाइल्ड लाइन संस्था के सदस्य किडनैपिंग के धोखे में पिट गए,भीख मांग रहे बच्चों को शेल्टर होम ले जा रहे थे

इंदौर ,24 सितम्बर(इ खबरटुडे)।शहर में भीख मांगने वाले बच्चों को शेल्टर होम ले जा रहे अधिकारी और चाइल्ड लाइन संस्था के सदस्य किडनैपिंग के धोखे में पिट गए। कलेक्टर के आदेश पर चाइल्ड लाइन, महिला बाल विकास अधिकारी, चाइल्ड बेघर टास्क फोर्स, विशेष किशोर के अधिकारी अविनाश वर्मा, अनिता साहू और सुनीता बच्चों को लेने पहुंचे थे।

हमलावरों ने महिला अधिकारियों के साथ अभद्रता की

टीम ने अन्नपूर्णा से दो और बंगाली चौराहे से भी दो भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों को पकड़ा था। वे इन्हें कार में बैठकार ले जा रहे थे। इसी दौरान किसी ने किडनैपिंग की अफवाह फैला दी और वहां मौजूद लोगों ने कार रोककर सभी की पिटाई शुरू कर दी। उन्होंने बच्चों को भी छुड़ा लिया। हमलावरों ने महिला अधिकारियों के साथ अभद्रता की।

घटना के बाद सभी अधिकारी पलासिया पुलिस थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई। अधिकारियों का आरोप है कि हमला करने वालों में इलाके के पार्षद समर्थक शामिल हैं। वे तो केवल कलेक्टर के आदेश पर भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों को लेने गए थे। इस दौरान किडनैपिंग की अफवाह फैलाकर उनके साथ मारपीट की गई।

You may have missed

This will close in 0 seconds