November 23, 2024

चाइल्ड लाइन की टीम ने सैलाना में हो रहा बाल विवाह रुकवाया,बाल गृह भेजा बालक को

रतलाम,29 फरवरी (इ खबर टुडे) । जिले के सैलाना उपखण्ड के गांव मान्यावरी में चाइल्ड लाइन के प्रयासों से शनिवार को एक बाल विवाह रोकने में सफलता मिली। विवाह रोकने के बाद भी बालक के विवाह की आशंका के चलते बालक को बाल गृह भिजवाया गया है।
चाइल्ड लाइन सूत्रों ने बताया कि शनिवार को चाइल्ड लाइन 1098 पर सूचना मिली कि गांव मन्यावरी सैलाना का एक बालक का बाल विवाह हो रहा है । चाइल्ड लाइन टीम से मनोहर पाटीदार , दिव्या उपाध्याय और महिला बाल विकास से परियोजना अधिकारी मंजुबा उपाध्याय , सरोज जरमा पर्यवेक्षक अधिकारी सैलाना पुलिस थाने से आरक्षक धीरेंद्र कुमार , प्रधान आरक्षक अनीता, राठौड़ पुलिस बल लेकर बालक के घर विवाह स्थल गांव मन्यावरी सैलाना गए। जहाँ परिजनों ने बालक को सैलाना भेज दिया था। जब परिजनों से बालक के बारे में पूछा परिजनों ने मना कर दिया कर दिया कि बालक यहाँ नही है और उसकी शादी नही कर रहे है । चाइल्ड लाइन की टीम ने बालक के परिजनों को बच्चो की शादी के दुष्परिणाम समझाए और बताया कि बाल विवाह गेर कानूनी है तब उसके परिजन ने बालक को लेकर आए । बालक की उम्र के दस्तावेज चेक किया तो बालक की उर्म 16 वर्ष 9 महीने निकली । बालक की कॉउंसलिंग की गई तो बालक का कहना था कि मुझे शादी नही करना है लेकिन मेरे माता पिता जबरन मेरी शादी कराना चाहते है। उसने कहा की वह आगे पढ़ना चाहता है । बालक ने यह भी बताया कि अगर उसे घर पर ही छोड़ दिया तो उसकी शादी कर दी जाएगी । टीम ने मोके पर पंचनामा बनाया और बालक शादी बाद में करने का अंदेशा होने पर बालक को अपने साथ लेकर आ गए। जहाँ बालक को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया। बाल कल्याण समिति ने बालक को बाल ग्रह भेजने का आदेश दिया।

You may have missed