November 22, 2024

चल समारोह से वनवासियों ने दिया समरसता का संदेश

रतलाम26 अक्टूबर (इ खबरटुडे) ।वनवासी कल्याण परिषद मध्य भारत रतलाम के तत्वावधान में सोमवार शाम सातवें राज्य जनजाति क्रीड़ा महोत्सव में शामिल खिलाडिय़ों का विशाल चल समारोह निकला। इसमें खिलाडिय़ों ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया। शहर वासियों ने भी जगह-जगह चल समारोह का स्वागत कर खिलाडिय़ों का होसला बढ़ाया और समरसता के साथ सद्भाव प्रकट किया।

वनवासी बंधुओं का चल समारोह शासकीय कला व विज्ञान महाविद्यालय के खेल प्रांगण से निकला और कालेज रोड, डालूमोदी बाजार, घांस बाजार, चांदनी चौक, तोप खाना, बजाज खाना, गणेश देवरी, धानमंडी, शहर सराय, लोकेंद्र टाकीज, जेल रोड होते हुए वापिस खेल प्रांगण में समाप्त हुआ। चल समारोह में शामिल वनवासी बंधुओं ने नृत्य और नारों के माध्यम से अपनी संस्कृति का प्रदर्शन किया। चल समारोह में वनवासी समाज के प्रमुख लोगों के चित्र प्रदर्शित किए गए, वहीं आगे-आगे भारत माता की प्रतीक के साथ घुड़सवार चल रहे थे।
वनवासी बंधु और भगिनियों का प्रदर्शन पूरे शहर में चर्चा का विषय रहा।
इस दौरान वनवासी कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ.उदय यार्दे, प्रांतीय खेल प्रतियोगिता के संयोजक अजीत छाबड़ा, दिलीप आप्टे, तरनी व्यास, जनक नागल, रवि गर्ग, भगत भदौरिया, सूरज जाट, सोनूसिंह बलवंत भाटी, अनुज शर्मा, ऋषि पाटीदार, मोहित चौबे, प्रखर डफरिया, गोपाल मजावदिया,  शेलेंद्र सुरेका, अशोक श्रीवास्तव, देवप्रकाश शर्मा, अरूण तिवारी, नितेश बैरागी, राजेश रांका, अमरीक राणा, प्रकाश सेठिया, चेतन पटेल, सुधीर सर्राफ, सुरेश माथुर, आरसी तिवारी, अजयसिंह बैस, राजेश ओझा, अजय यार्दे, आशीष घोटीकर व सीके लश्करी आदि मौजूद थे। चल समारोह के बाद रात्रि में खेल प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वनवासी बंधु-भगिनियों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी। इसके बाद सभी शरद पूर्णिमा महोत्सव में शामिल हुए।
समापन व पुरस्कार वितरण आज
अध्यक्ष डॉ.उदय यार्दे व संयोजक अजीत छाबड़ा ने बताया कि तीन दिवसीय प्रंातीय प्रतियोगिता का समापन 27 अक्टूबर को सुबह 11 बजे होगा। मुख्य अतिथि प्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री ज्ञानसिंह आर्य रहेंगे। अध्यक्षता वनवासी कल्याण परिषद के क्षेत्रीय खेल प्रमुख मुकुंद द्रविड़ करेंगे। इस मौके पर विधायक डॉ.राजेंद्र पांडेय, मथुरालाल डामोर, संगीता चारेल और जितेंद्र सिंह गेहलोत विशेष अतिथि रहेंगे। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

You may have missed