November 22, 2024

चंद्रबाबू नायडू को झटका, TDP के 4 राज्यसभा सांसदों ने BJP में शामिल होने का किया ऐलान

नई दिल्ली,20 जून (इ खबर टुडे )। लोकसभा चुनावों में बहुत ख़राब प्रदर्शन के बाद आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की तेलगू देशम पार्टी (TDP) को अब एक और झटका लगा है. TDP के छह में से 4 राज्यसभा सांसदों ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. टीडीपी के टीजी वेंकटेश, वाईएस चौधरी, सीएम रमेश और जीएम राव ने अपना इस्तीफा दिया है.इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की घोषणा भी कर दी है. बता दें कि बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ चारों टीडीपी सांसदों ने सभापति के पास जाकर अपना इस्तीफा सौंपा. टीडीपी सांसदों ने एक प्रस्ताव पारित कर राज्यसभा में टीडीपी को बीजेपी में विलय कर दिया जाए.

बता दें कि चार सदस्यों का समर्थन मिलने से उच्च सदन में बहुमत के संकट से जूझ रही भारतीय जनता पार्टी को राहत मिलेगी. भाजपा की अगुवाई वाले राजग के पास राज्यसभा में फिलहाल बहुमत नहीं है. आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता वाली टीडीपी के राज्यसभा में छह सदस्य हैं और दलबदल विरोधी कानून के मुतबिक किसी दल से अलग हुए नए गुट को तभी मान्यता मिलेगी, जबकि उसके दो तिहाई सदस्य इस गुट में शामिल हों. राज्यसभा की कुल सदस्य संख्या 245 है. उच्च सदन में सर्वाधिक 71 सदस्यों के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है.

You may have missed