मध्य प्रदेश

घोड़ाडोंगरी विधानसभा उप चुनाव की घोषणा

मतदान 16 एवं मतगणना 19 मई को
भोपाल,19 अप्रैल(इ खबरटुडे)।भारत निर्वाचन आयोग ने आज बैतूल जिले के 132-घोड़ाडोंगरी (अनुसूचित जनजाति) विधानसभा उप चुनाव की घोषणा की।

घोड़ाडोंगरी विधानसभा उप चुनाव के लिये 16 मई को मतदान और 19 मई को मतगणना होगी। उप चुनाव की घोषणा के साथ ही बैतूल जिले/निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गयी है।
घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 22 अप्रैल को उप चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन-पत्र जमा करवाने का सिलसिला शुरू हो जायेगा। नामांकन-पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल निर्धारित है।
नामांकन-पत्रों की जाँच का कार्य 30 अप्रैल को होगा तथा 2 मई तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे। निर्वाचन संबंधी सभी प्रक्रिया 21 मई तक पूरी कर ली जायेगी।घोड़ाडोंगरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र तत्‍कालीन विधायक सज्जन सिंह उईके के गत 19 मार्च को हुए निधन के कारण रिक्त घोषित किया गया था।

Related Articles

Back to top button