घर के बाहर सो रहे दादा-पोते को ट्रक ने कुचला, दादा की मौत
कटनी,03 मई (इ खबरटुडे)|विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत कारीतलाई गांव में सड़क के किनारे सो रहे दादा और पोते को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। घटना में दादा की मौत हो गई जबकि पोता गंभीर है। घटना देर रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है।
ट्रक चालक राम निहोर शर्मा निवासी बरही (40) की भी स्थानीय लोगों ने घटना के बाद पिटाई कर दी जबकि ट्रक को आक्रोशित भीड़ ने आग के हवाले कर दिया। विजयराघवगढ़ थाना के एएसआई बीएस त्रिपाठी ने बताया कि घटना में विजयराघवगढ़ कारीतलाई निवासी कंछेदी लाल पटेल (50) की मौत हो गई जबकि घायल पोते चंदन पटेल (4) जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यहां उसका इलाज करवाया जा रहा है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।