घरेलु हिंसा से पीड़ित महिलाओं की पहचान रखे गोपनीय – कलेक्टर
रतलाम ,14सितम्बर(इ खबर टुडे)।पुलिस विभाग, अधिवक्ता समुह, सामाजिक कार्यकर्ता समुह के लोगों से समन्वय कर उनकी कार्यषाला आयोजित की जाये। कार्यषाला में घरेलु हिंसा मामला से जुड़े कानूनी प्रावधानों तथा शासकीय सहायता के बारे में पूरी जानकारी दी जाये।
घरेलु हिंसा से पीड़ित महिलाओं की पहचान गोपनीय रखे तथा पीड़िताओं को सीधे वन स्टाप सेंटर सखी में ले जाकर परामर्ष देने की कार्यवाही करंे। यह निर्देष कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने महिला सषक्तिकरण विभाग की गतिविधियों की समीक्षा बैठक के दौरान कही। बैठक में जिला सषक्तिकरण अधिकारी आर.के. मिश्रा ने बताया कि परामर्ष केन्द्रों पर महिलाओं को अपनी समस्याऐं बताने में हिचक होती हैं क्योकि परामर्ष केन्द्र पर परामर्ष के समय अन्य नागरिक एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहते है।
बैठक मंे विभाग द्वारा अब तक की गई गतिविधियों का प्रस्तुतिकरण किया गया। बैठक मंे रतलाम जिले के महिला संगठन आदि से जुड़े सदस्य आदि उपस्थित रहे। महिला संगठन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर द्वारा पहल कर स्लम क्षेत्र के बच्चों के स्कूल में एडमिषन कराने पर क्षेत्रवासियों की और से धन्यवाद ज्ञापित किया।