ग्वालियर में लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में पकड़ा
ग्वालियर,27 अक्टूबर (इ खबर टुडे )। गैस एजेंसी के मुनीम से 4.5 लाख रुपए की लूट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने शार्ट एनकाउंटर में पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी की आरोपी बड़गांव और बिजौली के बीच से गुजरेंगे। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी और रविवार सुबह चार यूपी के जालौन निवासी नवीन शर्मा और धर्मेंद्र राणा को पकड़ लिया।
एक आरोपी के घुटने में गोली लगी है। उनके पकड़े जाने के बाद उनके द्वारा की गई तीन बड़ी वारदातों का भी खुलासा हुआ है। इन बदमाशों ने एक टोल कर्मचारी से 24.20 लाख रुपए लूटे थे। शिवपुरी लिंक रोड पर कैश वैन के गार्ड की हत्या कर 8.29 लाख की लूट लिए थे। इसी के साथ ऐसी एक और वारदात को इन्होंने अंजाम दिया था। पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है।
ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
23 अक्टूबर के दिन बदमाशों ने बैंक के अंदर घुसकर पीताम्बरा गैस एजेंसी के मुनीम को गोली मारकर 4.5 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिए थे। वारदात सिटी सेंटर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में हुई थी। महज 30 सेकंड में पूरी वारदात को अंजाम देकर ये पिस्टल हवा में लहराते हुए पुलिस की डायल 100 के सामने से निकल गए।
घटना के समय बैंक के गेट पर कोई गार्ड नहीं था। एक गार्ड अंदर था वह भी गोलियों की आवाज सुनकर किसी को चाबी देने जाने की बात कह रहा है। बैंक के सीसीटीवी कैमरों में घटना और बदमाश कैद हुए थे।