ग्रेटर नोएडा में दो इमारतें गिरने से अब तक 3 की मौत, बचाव कार्य जारी, बिल्डर कासिम गिरफ्तार
नई दिल्ली,18 जुलाई((इ खबरटुडे)। दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के शाहबेरी में एक 6 मंजिला निर्माणाधीन इमारत, दूसरी 4 मंजिला इमारत पर गिर गई. इस घटना में अभी तक 3 लोगों की मौत की खबरें हैं. बताया जा रहा है कि अभी इस मलबे में कई लोगों के और दबे होने की आशंका है. एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और बचाव कार्य काफी तेजी से हो रहा है. बचाव कार्य में जेसीबी मिशीनों की भी मदद ली जा रही है. बताया जा रहा है कि यह घटना रात साढ़े आठ बजे हुई. इमारत में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है, जिन्हें निकालने का काम प्रशासन कर रहा है. बताया जा रहा है 4 मंजिला इमारत में कुल 18 परिवार रह रहे थे, जिनमें 30 से 32 लोगों के होने की बात कही जा रही है. NDRF की दो टीम मौके पर पहुंच गई है. मौके पर सैकड़ों की भीड़ जमा है.
मौके पर भीड़ को नियंत्रित करने और बचाव कार्य के लिए कई थानों की फोर्स की तैनाती की गई है. जिले के आला अफसर भी मौके पर मौजूद हैं. बिल्डर के ख़िलाफ़ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है. ADM विनीत कुमार ने कहा कि बिल्डर ने सारी अनुमतियां पूरी की थी या नहीं, ये पता करने के लिए रेवेन्यू टीम को लगा दिया गया है. यह कहना मुश्किल है कि ढही इमारत में कितने लोग थे. बचाव कार्य खत्म होने में 24 घंटे से ज़्यादा का वक़्त लग सकता है.
ग्रेटर नोएडा इमारत हादसा LIVE UPDATES:
– एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि पुलिस को अभी चार लोगों के फंसे होने की संभावना है. रात तक कार्रवाई पुरी होगी.
– ग्रेटर नोएडा हादसा: नोएडा पुलिस ने बिल्डर कासिम को गिरफ्तार कर लिया है. बिल्डिंग हादसा मामले में अब तक कुल 4 गिरफ्तारी हो चुकी है.
– ग्रेटर नोएडा बिल्डिंग हादसे में बचाव कार्य जारी है. घटनास्थल पर एनडीआरएफ की चार टीमें मौजूद.
– ग्रेटर नोएडा बिल्डिंग हादसा: बिल्डिंग ढहने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि गंगा सरन द्विवेदी के नाम पर ज़मीन थी, उसे भी गिरफ्तार किया गया है. कासिम नाम के बिल्डर ने बिल्डिंग बनाई थी, जो अभी भी फरार है.
– मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इमारत में करीब दर्जनभर लोग रह रहे थे. दमकल विभाग की गाड़ियां मलबा हटाने का कार्य कर रही है. बताया जा रहा है कि एक बिल्डिंग में लोग रह रहे थे, जबकि दूसरा निर्माणाधीन था. घटनास्थल के पास लोगों में काफी गुस्सा भी था कि घटना 8 :30 बजे के आसपास हुई और वहां मदद पहुंचने में काफी समय लग गया.
– गौतमबुद्ध नगर के सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया. महेश शर्मा ने कहा कि 12 एंम्बुलेंस यहां पहुंच गए हैं. आस पास के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. इसके अलावा डॉग स्कवॉयड को भी बुलाया गया है.
– यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट कर कहा कि घटना के लिए जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. केशव मौर्य ने ट्वीट किया, ‘ हादसे के बाद मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों की टीम राहत एवं बचाव कार्य हेतु पूरे संसाधन के साथ मुस्तैद है. चिकित्सा विभाग को भी अलर्ट जारी किया गया है. घटना के लिए जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
– गौतम बुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने कहा है कि ‘स्थानीय लोगों ने हमें बताया है कि ढही इमारत दो साल पहले बनाई गई थी और इसमें कई फ्लैट खाली थे. इस मामले में जांच की जाएगी.’
– गौतम बुद्ध नगर के एडीएम कुमार विनीत ने बताया कि अभी तक हमें नहीं पता कि आखिर क्या हुआ. इस मामले में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. अभी हमारा लक्ष्य मलबे में दबे लोगों को बचाना है. एनडीआरएफ की ओर से बचाव कार्य जारी है.