December 24, 2024

ग्राम डेलनपुर में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत मनाया गया स्वाभिमान उत्सव

IMG_20160331_145946
रतलाम 31 मार्च(इ खबरटुडे)।जनपद पंचायत रतलाम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मणसिंह डिंडोर द्वारा बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायत डेलनपुर में शौचालय निर्माण एवं उसके उपयोग हेतु स्वच्छता प्रेरकों के द्वारा प्रीट्रीगर, ट्रीगर, फॉलोअप, सतत् फॉलोअप, सर्वे, निर्माणाधीन कार्य, जागरूकता रैली के माध्यम से ग्रामवासियों को खुले में शौच से मुक्त दिलाने एवं खुले में शौच की आदत में परिवर्तन लाने हेतु अभियान चलाया गया।

अभियान को यादगार बनाने के लिये इस अभियान को आज स्वाभिमान उत्सव के रूप में मनाया गया
जिसके अंतर्गत चयनित ग्राम डेलनपुर में प्रात: 5 बजे पहुॅच कर खुले में शौच करने वाले लोगों को प्रेरकों एवं ग्राम पंचायत की निगरानी समिति के माध्यम से खुले में शौच से मुक्ति दिलाने हेतु प्रेरित किया गया एवं ग्रामों को खुले में शौच से मुक्ति दिलाकर एक आदर्श ग्राम का निर्माण कर ग्रामवासियों में इस अभियान को यादगार बनाने के लिये इस अभियान को आज स्वाभिमान उत्सव के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिन्दरसिंह ने कार्यक्रम का शुभारम्भ फिता काटकर एवं विसिल बजाकर ग्राम डेलनपुर को ओ.डी.एफ.(खुले में शौच से मुक्त) किया।
समस्त निगरानी समिति के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित
 स्वाभिमान उत्सव पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी द्वारा ग्राम डेलनपुर को खुले में शौच से मुक्त कराने हेतु एवं एक आदर्श ग्राम के निर्माण में भागीदारी हेतु श्रेष्ठ स्वच्छता प्रेरकों शांतिलाल पंवार, विरेन्द्र जाट, दीपक वर्मा एवं समस्त निगरानी समिति के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी नेहा भारतीय, जन अभियान परिषद के रत्नेश विजयवर्गीय, जनपद प्रतिनिधि आशा सोहनलाल पाटीदार, भेरूलाल, धर्मेन्द्र पाटीदार, जिला समन्वयक सुरसिंह डामोर(एसबीएम), जनपद पंचायत रतलाम के ब्लाक समन्वय अधिकारी प्रकाश मईड़ा, समस्त स्वच्छता प्रेरक, ग्राम निगरानी समिति के सदस्य, ग्राम पंचायत के सरपंच दशरथ, ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि, स्कूलों के प्रधानाध्यापक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशाकार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds