November 14, 2024

ग्राम कमेड हत्या मामला :मृतक ही निकला हत्यारा,अंधेकत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई

रतलाम,28 जनवरी (इ खबरटुडे)।23 जनवरी को हुए हत्या के मामले में एक नया तथ्य सामने आया है। जिस हिम्मत पाटीदार को मृतक समझ रहे थे आख़िर कार वही आरोपी निकला। आरोपी हिम्मत ने अपने गांव में रहने वाले युवक मदन मालवीय को धारदार हथियार से हमला कर मार दिया और पहचान छुपाने के लिए उसका चेहरा जला दिया साथ ही हिम्मत पाटीदार नाम के दस्तावेज मृतक की जेब में रख दिए।सोमवार को हुई प्रेसवार्ता के दौरान एसपी गौरव तिवारी ने कण्ट्रोल रूम पर पत्रकारों को पुरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी हिम्मत पाटीदार ने अपनी मौत का झूठा षड़यत्र रचा था। इसके आरोपी ने बड़ी चालाकी से अपने ही खेत पर दो साल पहले काम करने वाले कमेड ग्राम के निवासी मदन मालवीय की हत्या कर दी। आरोपी ने मृतक की कद-काठी एक जैसी होने का फ़ायदा उठाते हुए उसे मार कर उसकी जेब में मोबाईल,पर्स ,आधारकार्ड एटीेएम कार्ड और एक पॉकेट डायरी रख दी ,जिसमे हिम्मत के बीमा से जुडी जानकारी,बैंक खाता ,एफडी ,उधारी खाता सम्बंधी जानकारी का उल्लेख था।

एसपी गौरव तिवारी ने बताया की पुलिस जांच के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि कमेड ग्राम का ही मदन मालवीय नाम का एक व्यक्ति जो करीब 2 वर्ष पूर्व हिम्मत पाटीदार के खेत पर मजदूरी करता था ,22 जनवरी को रात 9:30 बजे अपने ही घर से खेत पर बोलकर निकला था। जो अभी तक अपने घर नहीं पहुंचा है। उक्त तथ्त को गंभीरता से लेते हुए मदन खेत पर काम करता था उस खेत पर जाकर देखने पर पाया गया कि उसके द्वारा खेत पर पानी की मोटर चालू की गई थी ,किंतु मोटर बंद नहीं की गई थी।

जिसके बाद घटनास्थल के आसपास ,मदन के खेत व हिम्मत पाटीदार के घर के रास्ते के आसपास बारीकी से जांच करवाई। जिसमें कई अहम सुराग मिले हैं, घटनास्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर रोड के किनारे कपड़े व जूते मिले .जिसमें गीली मिट्टी लगी थी। जब इन कपड़ों की जांच मदन के पिता से करवाई तो मदन के पिता ने जूतों का मदन का होना स्वीकार किया। हिम्मत की मोटरसाइकिल के फुट रेस्ट पर लगी मिट्टी और मदन के जूतों पर लगी मिट्टी का भौतिक रूप से एक होना पाया गया।

पीएम रिपोर्ट में आए तथ्यों का विश्लेषण करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक की मृत्यु का गला घोटने से हुई बाद में चार बार गले पर धारदार हथियार से वार किये गए। आरोपी पहचान छुपाने के लिए मृतक की गर्दन काटना चाहता था। लेकिन गर्दन नहीं कटने पर उसका चेहरा जला दिया।

ऐसे हुइ पहचान
पुलिस ने मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए माता पिता और संदिग्ध के माता पिता का ब्लड सैंपल लेकर डीएनए टेस्ट हेतु एफएसएल सागर भेजा गया और उसके बाद पुलिस की शंका सही निकली। डीएनए परीक्षण से मृतक हिम्मत पाटीदार ना होकर संदिग्ध मदन मालवीय जाति बलाई निवासी कमेड का शव होने की पुष्टि हुई। मदन बलाई भी लगभग हिम्मत पाटीदार की उम्र में कद काठी का था। गौरव तिवारी ने बताया कि पुलिस ने हिम्मत पाटीदार के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश कर रही है। हिम्मत पाटीदार की जानकारी देने वाले को एसपी ने 10,000 का इनाम घोषित किया है।

You may have missed

This will close in 0 seconds