November 18, 2024

ग्राम उदय से भारत उदय के कार्यो का होगा सत्यापनः- हरजिदरसिह प्रभारी कलेक्टर

रतलाम,06जून(इ खबरटुडे)।प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरजिदरसिह ने आज कलेक्टरेट सभा कक्ष में बैठक आयोजित कर अभियान से जुडे अधिकारियों को ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के कार्यो का भौतिक सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया।

 उन्होने कहा कि कल से सभी अनुविभागीय अधिकरी राजस्व की अध्यक्षता में अनुभाग स्तर पर बैठकों का आयोजन किया जाये बैठक में सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कार्यक्रम के प्रगति प्रतिवेदन से एसडीएम को अवगत करायेगे एवं एसडीएम द्वारा इसकी समीक्षा की जायेगी।
 प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि ग्राम उदय से भारत उदय एवं साधिकार अभियान के अन्तर्गत आवेदकों को सेवायें प्रदान की गई है, किन्तु इससे संबंधित ऑकडों की ऑन लाईन प्रविष्टि नही की जा रही है। बीपीएल प्रकरणों का समग्र पोर्टल पर अपडेशन नही किया गया है श्रमिक पंजीयन के कार्ड अन्तर्गत पात्रता पर्ची के प्रकरण लंबित है, इससे ऑकडो में विसगंति की स्थिति निर्मित हो रही है।
इंदिरा आवास योजना अन्तर्गत सभी लंबित प्रकरणो को दुसरी किश्त का भुगतान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा तत्काल जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अपने ब्लॉक के छात्रवृत्ति सम्बंधित, कृषि विकास अधिकारी कृषि के ऑकडे, स्वास्थ्य विभाग के विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी महिला स्वास्थ्य शिविर के ऑकडें विश्ोष कर कैंसर एवं हाई रिस्क गर्भवती महिला, जल संसाधन विभाग जल संरचनाओं उनकी तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति संबंधित, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तालाब गहरीकरण, महिला एवं बाल विकास विभाग लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों के विषय में एसडीएम राजस्व को बैठक में प्रस्तुतिकरण करेंगे।
इसके अतिरिक्त आवासीय पट्टे वनाधिकार पट्टे, भु सुधार प्रमाण पत्र एवं पशुपालन विभाग टिकाकरण किये गये पशुओं की जानकारी, पीएचई विभाग पानी के स्त्रोंत संबंधि जानकारी एवं सभी विभाग अपने कार्यो से जुड़ी जानकारियां पोर्टल पर अपडेट करायेगे।
संयुक्त कलेक्टर एस.के मिश्रा नें सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों कों राजस्व प्रकरण नामातंरण, बंटवारा, सीमाकंन, बटांकन, के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
प्रभारी कल्ोक्टर ने कहा कि गुरूवार एवं शुक्रवार को बाजना एवं सैलाना विकासखण्ड में समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होनें बाजना एवं सैलाना में कार्यों पर असंन्तोष व्यक्त करते हुये कहा कि कार्य में रूची न लेने वाले एवं वित्तिय अनियमितता करने वाले पंचायत सचिवों के विरूद्व सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जायेगी।

You may have missed