मध्य प्रदेश

ग्रामीण सड़कों के रखरखाव पर 150 करोड़ खर्च होंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में किसान सड़क निधि साधिकार समिति की बैठक
भोपाल 26 सितम्बर(इ खबरटुडे)। किसान सड़क निधि से ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के रखरखाव पर इस वर्ष 150 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज यहाँ सम्पन्न किसान सड़क निधि साधिकार समिति की बैठक में यह जानकारी दी गई। बैठक में कृषि मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया और लोक निर्माण मंत्री नागेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैठक में कहा कि ग्रामीण सड़कों के रखरखाव के कार्य को प्राथमिकता से किया जाये। किसान सड़क निधि से करवाये जा रहे कार्यों की गुणवत्ता की लगातार मॉनीटरिंग की जाये। बैठक में बताया गया कि किसान सड़क निधि से मण्डी समितियों द्वारा प्रदेश में स्वीकृत 203 सड़क कार्य में से 72 पूरे हो चुके हैं तथा शेष में कार्य जारी है। इस निधि से प्रदेश में 100 बहुउद्देश्यीय वाणिज्यिक केन्द्र बनाये जायेंगे, इसके लिये 130 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं। इसके अलावा मण्डी समितियों को विकास कार्यों के लिये जारी वर्ष में 100 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं।

बैठक में मुख्य सचिव आर.परशुराम, अपर मुख्य सचिव अंटोनी डिसा, अपर मुख्य सचिव श्रीमती अरूणा शर्मा, कृषि उत्पादन आयुक्त एम.एम. उपाध्याय, प्रमुख सचिव कृषि आर.के. स्वाई, मण्डी आयुक्त श्री महेन्द्र ज्ञानी, मुख्यमंत्री के सचिव विवेक अग्रवाल और हरिरंजन राव उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button