December 5, 2024

ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने मंडीयों में पहुंच कर किया उपज नीलामी का निरीक्षण

mandi

रतलाम,13 मई (इ खबरटुडे)। रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना द्वारा बुधवार को महू नीमच रोड स्थित कृषि उपज मंडी तथा सैलाना बस स्टैंड स्थित मंडी पहुंचकर ओपन नीलामी कार्रवाई का निरीक्षण किया गया।

श्री मकवाना ने महू रोड स्थित मंडी पर सोयाबीन नीलामी तथा सैलाना बस स्टैंड स्थित मंडी में लहसुन नीलामी देखी। व्यापारियों तथा किसानों से चर्चा की, इस दौरान मंडी सचिव एम.एल. बारसे भी मौजूद थे।

विधायक श्री मकवाना ने मंडियों में कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग तथा अन्य सावधानियों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंडी सचिव श्री बारसे ने बताया कि नीलामी के दौरान सोयाबीन का सर्वोच्च भाव 3850 रुपए प्रति क्विंटल किसानों को मिला। मंडी में लगभग 200 क्विंटल सोयाबीन की आवक हुई।

इसी तरह लहसुन का सर्वोच्च भाव 6099 रुपए प्रति क्विंटल किसानों को प्राप्त हुआ। मंडी में 8 ट्राली लहसुन की आवक हुई प्याज की 23 ट्रालियां आई, सर्वोच्च भाव 610 रूपए प्रति क्विंटल रहा।

You may have missed