देश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

गोरक्षकों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, राजस्थान समेत 6 राज्यों को जारी किया नोटिस

नई दिल्ली,07 अप्रैल (इ खबरटुडे)। अलवर में गोरक्षा के नाम पर एक शख्स की हत्या के बाद यह मामला गर्मा गया है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने भी गोरक्षकों को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए गुजरात, राजस्थान समेत 6 राज्यों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

अदालत ने यह आदेश गोरक्षा से संबंधित याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया। कोर्ट ने अलवर की घटना पर संज्ञान लेते हुए राजस्थान सरकार से तीन हफ्तों के भीतर जवाब देने को कहा है। इसके अलावा सर्वोच्च न्यायालय ने कर्नाटक को भी नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 3 मई को होगी।

आपको बता दें कि गोरक्षा को लेकर कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला और 2 अन्य लोगों की तरफ से याचिका दाखिल की गयी है। इनमें कहा गया है कि ज़्यादातर गोरक्षक आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं। ऐसा खुद प्रधानमंत्री ने भी कहा था। लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और 6 राज्यों को अपना पक्ष रखने को कहा था।

Related Articles

Back to top button