November 23, 2024

गॉवों को आदर्श ग्राम बनाने हेतु जिला सीईओ ने ग्रामीणों को किया प्रोत्साहित

रतलाम,27 फरवरी(इ खबरटुडे)। जनपद पंचायत रतलाम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मणसिंह डिंडोर द्वारा बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायत तितरी, सरवनीजागीर, डेलनपुर, नौगावाकलां, पल्दुना, सेमलिया, करमदी, भाटीबड़ोदिया, बिलपांक, नलकुई, बंजली एवं काण्डरवासा में शौचालय निर्माण एवं उसके उपयोग हेतु नव नियुक्त स्वच्छता प्रेरकों के द्वारा ग्रामवासियों में खुले में शौच से मुक्त दिलाने एवं खुले में शौच की आदत में परिवर्तन लाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।

शौचालय निर्माण एवं उपयोग हेतु प्रेरकों द्वारा ग्रामीणों में व्यवहार परिवर्तन हेतु दी समझाईश
 जिसके अंतर्गत चयनित ग्रामों में प्रात: 5 बजे पहुॅच कर खुले में शौच करने वाले लोगों को प्रेरकों एवं ग्राम पंचायत की निगरानी समिति के माध्यम से खुले में शौच से मुक्ति दिलाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है ताकि ग्रामों को खुले में शौच से मुक्ति दिलाकर एक आदर्श ग्राम का निर्माण किया जा सके। साथ ही स्कूल विद्यार्थियों के माध्यम से गॉवों में स्वच्छता मिशन अंतर्गत रैली निकालकर एवं जमीन पर गॉव का भौगोलिक नक्क्षा बनाकर लोगों समझाईश दी जा रही है।
इस अवसर पर जनपद पंचायत रतलाम के पंचायत समन्वय अधिकारी धन्नालाल फुलेरिया ने स्थानीय ग्रामीण भाषा में गॉव के लोगों को खुले में शौच से मुक्त करने, शौचालय का उपयोग करने एवं शौचालय निर्माण हेतु लोगों को प्रेरित किया।
 इस अवसर पर ग्राम डेलनपुर में जिला पंचायत रतलाम के जिला समन्वयक सुरसिंह डामोर, जनपद पंचायत रतलाम के ब्लाक समन्वय अधिकारी प्रकाश मईड़ा, पंचायत समन्वय अधिकारी धन्नालाल फुलेरिया, समस्त स्वच्छता प्रेरक, ग्राम निगरानी समिति के सदस्य, ग्राम पंचायत के सरपंच दशरथ, ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि, स्कूलों के प्रधानाध्यापक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशाकार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

You may have missed