January 26, 2025

गैर कानूनी कार्यों में संलग्न वाहनों की जब्ती होगी

traffic-police

रतलाम,18 अक्टूबर (इ खबरटुडे)।स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सुनिश्चित कराने के लिये वाहनों के लिये विशेष अभियान चलाने संबंधी निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिये हैं। इन निर्देशों के अनुसार आपराधिक गतिविधियों जैसे अवैध शस्त्रों/मदिरा का परिवहन आदि पाया जाये तो ऐसे वाहनों को प्रतिबंधित करें और जब तक निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो जाता है, उन्हें मुक्त नहीं करें।यह सुनिश्चित करने के लिये कि बाहर से निर्वाचन क्षेत्र में अवांछित तत्व आदि हथियार आदि नहीं लाया जा रहा है, आवश्यक कार्यवाही करें तथा मतदान की तिथि से तीन दिवस पहले से ही लारियों, हल्के वाहनों तथा अन्य सभी वाहनों की सम्पूर्ण जाँच पड़ताल कर, सख्त चौकसी रखी जाये।

वाहनों की ऐसी चेकिंग मतगणना कार्य पूरा होने तथा परिणाम की घोषणा होने तक जारी रखा जाये तथा इस प्रकार के अपराधियों के वाहन जब्त कर, मतदान कार्य पूरा होने तथा परिणामों की घोषणा होने तक की अवधि तक रखे जायें।

You may have missed