गैंगरेप के आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर दो बत्ती पर चक्का जाम,एसपी भी पहुचे
रतलाम 25 सितंबर( इ खबर टुडे)। सेंट जोसेफ कॉन्वेंट की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है । गैंगरेप के आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा दो बत्ती चौराहे पर पुलिस थाने के सामने चक्का जाम किया जा रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यहां भारी मात्रा मैं पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
इ खबर टुडे द्वारा गैंगरेप की खबर प्रकाशित किए जाने के बाद यह बहुत तेजी से वायरल हुई और देखते ही देखते आक्रोष फैलने लगा । विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं दो बत्ती पुलिस थाने के सामने एकत्रित होकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारी छात्र आरोपियों को फांसी देने की मांग करते हुए नारेबाजी रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए है। एएसपी श्री बाकरवाल ने प्रदर्शनकारी छात्रों से चर्चा कर उन्हें समझाने का प्रयास किया कि पुलिस पूरी तत्परता से कार्रवाई कर रही है और प्रदर्शनकारी जो भी चाहते उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन प्रदर्शनकारी संतुष्ट नहीं हुए मौके की नजाकत को देखते एसपी गौरव तिवारी मौके पर पहुंच गए हैं।