गृह निर्माण मंडल का लिपिक रिश्वत लेते धराया
उज्जैन,22 दिसम्बर (ब्रजेश परमार /इ खबरटुडे)। लोकायुक्त पुलिस ने शनिवार को हाउसिंग बोर्ड कार्यालय के लिपिक आनंद शर्मा को 4 हजार 500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लिपिक ने फरियादी मनोज शर्मा से मकान की लीज बढ़ाने और फ्री होल्ड करने के एवज में 5000 की रिश्वत की मांग की थी।
डी एस.पी शैलेन्द्र सिंह ठाकुर के अनुसार लोकायुक्त की टीम ने बाबू आनंद शर्मा को साढ़े चार हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।लिपिक ने इंदिरा नगर निवासी मनोज शर्मा नामक व्यक्ति से उसके मकान नवीनीकरण और फ्री होल्ड करने के लिए 5 हजार की रिश्वत मांग की थी और परेशान कर रहा था।
इसकी शिकायत मनोज शर्मा ने लोकायुक्त एसपी को थी। शिकायत मिलने पर लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया और फरियादी मनोज शर्मा को साढ़े हजार रुपये रिश्वत के लेकर बाबू आनंद शर्मा के पास भेजा। जैसे ही उसने रुपये लिये लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया।
रिश्वतखोर आनंद शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा में कायमी की गई है।