गुलाब चक्कर लोक मंच का संचालन अब ट्रस्ट द्वारा
रतलाम 08 नवम्बर(इ खबरटुडे)।शहर की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतिभाओं को निखरने के साथ ही गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये तैयार किये गये गुलाब चक्कर लोक मंच के संचालन का जिम्मा ट्रस्ट को सौपा जायेगा। इसके लिये गुलाब चक्कर लोक मंच न्यास के गठन की तैयारियाॅ की जा रही है। कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में गुलाब चक्कर लोक मंच के भावी संचालन, रख-रखाव एवं कार्यक्रमों के स्वरूप को तय करने का कार्य गुलाब चक्कर लोक मंच न्यास के द्वारा किया जायेगा।
आज की बैठक में एसडीएम शहर सुनील कुमार झा द्वारा उपस्थित जनों, गणमान्य नागरिकों तथा कलाकारों को गठन के संबंध मंे महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कलेक्टर ने सभी के सुझावों के अनुरूप ट्रस्ट के गठन संबंधी आवष्यक कार्यवाहियों को करने संबंधी निर्देष एसडीएम शहर को दिये।
गुलाब चक्कर लोक मंच न्यास के माध्यम से लोक मंच पर कार्यक्रम आयोजित हो सकेगे। कार्यक्रमों के पूर्व प्रस्तुति देने वाले को अपना पंजीयन करवाना होगा। लोक मंच पर समस्त विधाओं (कवि, गायक, वादक, अदाकार, नर्तक या अन्य कलाओं के विषेषा) के कलाकार अपनी प्रस्तुतियाॅ दे सकेगें। कलाकारों द्वारा अपना पंजीयन लोक सेवा केन्द्र रतलाम की खिड़की नम्बर 6 पर कार्यालयीन समय में कराया जा सकेगा। पंजीयन होने के उपरांत आगामी दिवसों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे में प्रस्तुति के लिये अवसर मिलेगा।