गुरु तेगबहादुर स्कूल की बस ने मारी टक्कर, बच्चा और श्रमिक गंभीर घायल
रतलाम, 07 जनवरी(इ खबरटुडे)। अपने मालिक के बेटे को स्कूल से घर ला रहे एक श्रमिक(खेत पर मदद करने वाला) को गुरु तेग बहादुर स्कूल की तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार बच्चा और श्रमिक दोनों घायल हो गए। दोनों को राहगीरों और स्थानीय दुकान संचालकों ने पुलिस की मदद से जिला अस्पताल भर्ती करवाया जहां श्रमिक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
घटना शनिवार सुबह न्यूरोड पर हुई। यहां मुकेश पिता खातू देवदा (20) निवासी शिवगढ़ अपने साथ बाइक पर योगेश पिता प्रभुदयाल जाट (5) निवासी बंजली को लेकर घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान न्यूरोड पर बालाजी होटल के समीप गुरु तेगबहादुर स्कूल की तेजरफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद दोनों घायल होकर गिर पड़े जिन्हें लोगों ने पुलिस को सूचना देकर जिला अस्पताल पहुंचवाया। डॉक्टरों के अनुसार मुकेश से सिर काफी चोट आई है ऐसे में उसकी स्थिति फिलहाल गंभीर है। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच प्रारंभ हो गई और दोषी पाए जाने पर बस चालक के खिलाफ कार्रवाई होगी।