December 24, 2024

गुमटीया लगाने की बात पर सालाखेड़ी मे हंगामा,4 लोग हिरासत मे

gumti2

प्रशासन  ने सख्ती से लगवाई गुमटीया 

रतलाम, 28 फ़रवरी (ई खबर टुडे). न्यायालय क्षैत्र को ज़ीरो टोलरेंस जोन बनाने को लेकर रविवार को अल्टीमेटम के मुताबिक प्रशासन ने अबेडकर भवन रोड के गुमटीधारियों को वहा से हटाकर सालाखेड़ी क्षैत्र मे शिफ्ट किया। इस दौरान सालाखेड़ी में खेत के किनारे गुमटी रखने को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा विरोध एवं हंगामा भी हुआ, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए गुमटीधारियों को कब्जा दिलाया। 

जिला न्यायालय के आसपास ज़ीरो टोलरेंस झोन बनाने के लिए चल रही प्रक्रिया के तहत क्षैत्र में स्थित गुमटीधारियों को भी हटाया जा रहा है। शनिवार शाम को निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया और एसडीएम सुनील झा ने अबेडकर भवन रोड एवं अबेडकर सर्कल पहुंचकर वहां स्थित गुमटीधारियों को रविवार को गुमटिया हटाने का अल्टीमेटम दिया था। रविवार सुबहgumti1 प्रशासनिक अमला जेसीबी और पुलिस बल के साथ गुमटिया हटाने पहुंचा। यहां गुमटिधारियों ने उन्हे सालाखेड़ी क्षैत्र में दी गई जगह पर गुमटिया रखवाने की बात कही, जिसके बाद प्रशासन ने कुछ गुमटिधारियों को सालाखेड़ी भेजा, लेकिन वहां खेत किनारे गुमटिया रखने पर खेत मालिको ने आपत्ति ली, जिस पर गुमटीधारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया कि सालाखेड़ी में गुमटिया नहीं रखने दी जा रही है। सूचना मिलने पर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, एसडीएम सुनील झा, ग्रामीण एसडीओपी संजीव मुले, स्टेशन रोड थाना प्रभारी अजय सारवान, ओद्योगीक क्षैत्र थाना प्रभारी राजेशसिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और खेत मालिकों से चर्चा की। खेत मालिकों का कहना था कि लाइन से गुमटियां रखने से उनका सड़क पर जाने का रास्ता ही नहीं रहेगा। प्रशासन का कहना है कि जिस स्थान पर गुमटिया रखाई जा रही है, वह सरकारी जमीन है, ऐसे में गुमटी रखने से रोका नहीं जा सकता है, जब कुछ लोगों ने फिर भी विरोध और हंगामा जारी रखा तो पुलिस सख्ती. दिखाते हुए कुछ लोगों को जीप में बैठाकर थाने भी ले आई और स्थिति को नियंत्रित किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर मौजुद रहकर गुमटीधारियों को कब्जा दिलाने का कार्य शुरु किया। स्टेशन रोड थाना प्रभारी अजय सारवान ने बताया कि विवाद करने वाले चार लोगो को हिरासत मे लिया गया है. एसडीएम सुनील झा और निगमयुक्त सोमनाथ झारिया दोपहर बाद तक मौके पर मौजूद रहकर गुमटीयो की व्यवस्था मे लगे रहे.इस दौरान करीब पचास गुमटीया स्थापित की गई. अधिकारियो ने बताया कि अब विवाद की कोई स्थिति नही है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds