मुख्यमंत्री 18 की जगह 19 को रतलाम आएंगे
रतलाम 16 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान अब रतलाम 18 अक्टूबर की जगह 19 अक्टूबर रविवार को प्रात: रतलाम आएंगे। मुख्यमंत्री करमदी में नमकीन क्लस्टर योजना एवं अल्कोहल प्लांट की भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र के विकास का भूमिपूजन करते हुए सौगातें प्रदान करेंगे।
भाजपा के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रतलाम नगर की 103 कॉलोनी को वैध करने की प्रत्रिसया के प्रथम चरण में 17 कॉलोनी को वैध करने की प्रत्रिसया पूर्ण हो चुकी है। इस योजना पर 8 करोड़ रूपए खर्च होना प्रस्तावित है। बाकी समस्त कॉलोनियों के लिए भी नगर निगम के पदाधिकारी प्रयासरत है। 15 रूपए प्रतिवर्ग फीट के मान से रूपए जमा कराने वाले मकान मालिकों को इस योजना का लाभ मिल रहा है।
मुख्यमंत्री पेयजल समस्या के निदान हेतु धोलावाड़ पेयजल योजना के तीसरे चरण के तहत 171 किलोमीटर लम्बी पाईप लाईन एवं 3 पेयजल टंकियां सहित अन्य योजना पर 58 करोड़ रूपए खर्च करना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री 19 अक्टूबर को रतलाम के विकास से संबंधी विभिन्न योजनाओं की सौगातें प्रदान करेंगे।