December 25, 2024

गुजरात: पास के हंगामे के बाद लाठीचार्ज, 3 कांग्रेस कैंडिडेट समेत 45 हिरासत में

congress_protest_bhopal_

सूरत,24 नवंबर (इ खबरटुडे)। वराछा में गुरुवार रात करीब 11.30 बजे पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PASS) वर्कर्स के हंगामे के बाद पथराव की नौबत आ गई। यहां करंज सीट से बीजेपी कैंडिडेट प्रवीण घोघारी के नए ऑफिस के बाहर पास वर्कर्स ने नारेबाजी की और हंगामा किया तो रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और पुलिस करीब चार-पांच लोगों को हिरासत में लेकर वराछा थाने ले गई। इसके बाद प्रदर्शनकारी थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा किया।पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ने की कोशिश की। गुस्साए वर्कर्स ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने कांग्रेस के सूरत नॉर्थ के कैंडिडेट दिनेश काछड़िया, वराछा रोड कैंडिडेट धीरू गजेरा, करंज कैंडिडेट भावेश रबारी और पास कन्वीनर अल्पेश कथेरिया समेत करीब 45 लोगों को हिरासत में ले लिया। हंगामा बढ़ा तो पुलिस ने सभी को हजीरा थाने भेज दिया।

ऐसे हुआ पूरा घटनाक्रम
हंगामा : पास वर्कर्स ने करंज बीजेपी कैंडिडेट के ऑफिस के बाहर हंगामा किया।
लाठीचार्ज :हिरासत में लिए वर्कर्स के छुड़ाने पर सपोर्टर्स पर पुलिस का लाठीचार्ज।
पथराव :पुलिस के हल्के बल प्रयोग के बाद पास वर्कर्स ने पथराव शुरू कर दिया।
हिरासत :हंगामा बढ़ने के बाद पुलिस ने 45 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया।
हालात :शहर पुलिस के सभी बड़े अफसर हालात जानने वराछा पुलिस थाने पहुंचे।
सुरक्षा :पास के हंगामे के बाद बीजेपी के कैडिडेट्स के ऑफिस की सिक्युरिटी बढ़ाई गई।
भले छोड़ दिए जाएं, लेकिन केस दर्ज होगा
पुलिस के मुताबिक, जिन्हें हिरासत में लिया गया है, उन्हें फिलहाल हजीरा थाने भेज दिया गया है। उन्हें छोड़ भी दिया जाएगा तो भी मामला जरूर दर्ज होगा। बिना इजाजत बाइक रैली निकालने पर कुछ पास वर्कर्स को हिरासत में लिया था। उन्हें छुड़ाने आए लोग पुलिस से उलझने लगे तो उन्हें भी हिरासत में लिया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds