रतलाम

गायत्री सिनेमा परिसर में आग,एक घायल

निर्माणाधीन मल्टीप्लेक्स में हुआ नुकसान,कारण स्पष्ट नहीं

रतलाम,16 मार्च(इ खबरटुडे)। गायत्री टाकीज परिसर में निर्माणाधीन मल्टीप्लेक्स में आज दोपहर अचानक आग लग गई। इस आगजनी में कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन आग बुझाने के प्रयासों में एक व्यक्ति घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,गायत्री सिनेमा परिसर में बनाए जा रहे मल्टीप्लेक्स में छत पर लगाई जा रही एस्बेस्टस शीट्स के उपर एसी के लिए लगाई गई ग्लास वूल में किसी वजह से आग लग गई। काफी देर तक ग्लास वूल भीतर ही भीतर सुलगती रही और करीब आधे घण्टे बाद अचानक आग की लपटें नजर आने लगी। आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड का दस्ता मौके पर पंहुच गया।
आग बुझाने के प्रयासों के दौरान छत के पतरे हटाए जा रहे थे। पतरे हटाने के दौरान एसी मैकेनिक तारकेश्वर पिता सुवर्धन  38 नि.छपरा (बिहार) फिसल कर नीचे जा गिरा और घायल हो गया। हांलाकि उसे गंभीर चोटें नहीं आई है। आग बुझाने के लिए 5 फायर लारियों का उपयोग किया गया। इस आगजनी में निर्माणाधीन मल्टीप्लेक्स के फर्निचर और साजसज्जा में भारी नुकसान हुआ है।

Related Articles

Back to top button