गांधी जयंती के अवसर पर बच्चो ने चलाया क्षेत्र में सफाई अभियान, महिलाओ ने बनाया किचन गार्डन
रतलाम,02 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। नगर में गांधी जयंती को सभी लोग अपने-अपने अनुरूप मनाते देखे गए । जहां दिलीप नगर में क्षेत्र के बच्चो ने पुरे क्षेत्र में साफ़-सफाई कर स्वच्छ भारत का नारा लगाया साथ ही बच्चो ने क्षेत्र में रहने वाले लोगो को हमेशा साफ़ -सफाई रखने और गंदगी ना करने का अनुरोध किया । इस अवसर पर क्षेत्र के अकरम पठान ,ललित मीणा ,राधेश्याम राठौड ने बच्चो को अभिप्रेरित किया।
वही धार जिले के बदनावर विकासखंड के ग्राम शेरगढ़ में सीमेंस गमेसा रिन्यूएबल प्रा. ली. कंपनी के द्वारा बनाए गए महिलाओं के समूह की महिला कलाबाई के घर पर किचन गार्डन बनाया गया ,जिसमें निम्बू,जामफल,चीकू,सीताफल,मिर्ची के पौधे लगाए गए। इस मौके पर कंपनी से Jl सोनी,देवेंद्र सिंह,परेश यादव, नितिष चतुर्वेदी ,रोहित शर्मा, आसरा से मैं स्वयं CDO जितेंद्र बैरागी एवं समूह की महिलाएं उपस्थित रही।