रतलाम

गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर केन्द्रित संगोष्ठि 27 अप्रैल को

जाने माने विशेषज्ञ करेंगे गर्भवती महिलाओं की समस्याओं का समाधान

रतलाम,23 अप्रैल (इ खबरटुडे)। महिला रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की संस्था रतलाम ओब्स्टेट्रिक्स एम्ड गायनेकोलाजिकल सोसायटी (आरओजीएस) द्वारा महिलाओं की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं और उनके समाधान पर एक संगोष्ठि का आयोजन 27 अप्रैल को किया जा रहा है।
आरओजीएस की अध्यक्ष डॉ.डॉली मेहरा व सचिव डॉ शेफाली शाह ने बताया कि महिलाओं और खासतौर पर गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के समाधान के लिए उक्त संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस संगोष्ठी में प्रदेश के जाने माने विशेषज्ञ चिकित्सक स्वास्थ्य समस्याओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देंगे तथा शंकाओं का समाधान भी करेंगे। संगोष्ठी का आयोजन 27 अप्रैल को दोपहर तीन बजे राजेन्द्र नगर स्थित आईएमए हाल पर किया जाएगा।
डॉ.डॉली मेहरा व डॉ.शेफाली शाह ने जनसामान्य से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आयोजन में पधारे और महिलाओं व गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई भी समस्या हो तो उस सम्बन्ध में विशेषज्ञ चिकित्सकों से समाधान प्राप्त करें। महिला चिकित्सक द्वय ने कहा है कि महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याओं पर पुरुष भी शंका समाधान के लिए भाग ले सकते है।

Related Articles

Back to top button