November 24, 2024

गणित का पर्चा वाट्सएप पर,3 छात्रों पर केस,

 दो छात्र हिरासत में
उज्जैन09 मार्च (ई खबर टुडे)।माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षा में गणित का पर्चा लीक होने का मामला सामने आया है।

बुधवार को परीक्षा शुरू होने से पहले एक छात्र के मोबाइल में वाट्सएप पर पेपर का एक पेज मिला, जो मूल प्रश्न-पत्र से हूबहू मिलता है।केंद्राध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने उज्जैन-देवास के तीन छात्रों पर केस दर्ज किया है। उज्जैन के दो छात्रों को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि देवास के छात्र को पकड़ने के लिए एक टीम गई है।
इधर, बोर्ड के पीआरओ एसके चौरसिया ने कहा कि पर्चा लीक नहीं हुआ। केंद्राध्यक्ष का छात्रों से विवाद हो गया होगा, इसलिए केस दर्ज करा दिया। मामला कालिदास मांटेसरी स्कूल ऋषिनगर का है।
केंद्राध्यक्ष संदीप देवले ने तलाशी में नालंदा अकादमी के एक छात्र के मोबाइल में पेपर का एक पेज पाया। पूछताछ में उसने बताया कि उसके सहपाठी ने देवास के एक छात्र से कहकर मोबाइल पर पेपर भिजवाया था। अन्य पेज उसने डिलीट कर दिए। केंद्राध्यक्ष ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीनों छात्रों पर केस दर्ज किया है।

You may have missed