December 24, 2024

स्वछता में नम्बर 01 आना है लेकिन गंदगी व अतिक्रमण की जानकारी के बावजूद निगम नहीं कर रहा कोई कार्यवाही

WhatsApp Image 2018-02-07 at 5.08.30 PM

रतलाम ,22 फरवरी (इ खबरटुडे)।रतलाम नगर निगम ने शहर में भले ही शुरू हुए स्वच्छता अभियान की ओर कदम उठाए लेकिन रतलाम नगर निगम की स्वच्छ भारत अभियान की पोल खुलती नज़र आ रही है, यदि शहर को स्वच्छ करने के इरादे से लागू इस अभियान को गंभीरता ले लिया जाता तो शहर में जगह-जगह गंदगी का आलम नहीं होता। जहां सरकार स्वछता के नाम पर करोड़ो रुपये योजना पर खर्च कर रही है,वही शहर के जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवक केवल हाथ में झाडू लेकर समाचार पत्रों में फोटो खिचवाने तक ही सीमित है।ऐसा ही गंदगी का नजारा शहर के कई वार्डो में देखने को मिल रहा है। यहां पर पसरी गंदगी को देखकर लग रहा था कि यह क्षेत्र सरकार के स्वच्छता अभियान में नहीं आता है शायद इसी सोच के साथ के नगर निगम नगर के कई क्षेत्रों में अतिक्रमण के कारण फैली हुई गंदगी की ओर ध्यान नहीं दे रही है। शहर के दिलीप नगर क्षेत्र में कबाड़ व्यवसायी ने काफी समय से निगम की सड़क पर अपना अतिक्रमण फैलाया हुआ जिसके के कारण इस सड़क पर हमेशा गंदगी पसरी रहती है। कई बार आसपास के लोगो ने इस गंदगी और अतिक्रमण का विरोध किया लेकिन कबाड व्यवसायी श्यामलाल सूर्यवंशी अपने राजनैतिक संबध व दबंगता के बल पर पूरी सड़क अपना समझ कर व्यवसाय कर रहे है।

 

लेकिन आज तक नगर निगम ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की। ऐसा नहीं है की नगर निगम को इस मामले कोई जानकारी नहीं है,अखबार व समाचार पत्रों में कई बार इस संबध कई खबरे प्रकाशित हो चुकी है बावजूद आज तक नगर निगम के किसी भी अधिकारी ने यहा पाँव तक नहीं रखा। जहां नगर निगम शहर को देश व प्रदेश को स्वच्छता में नंबर एक की रैंक में लाने की होड़ में लगी हुई है वही निगम की जानकारी के बावजूद दिलीप नगर जैसे कई क्षेत्रों में गंदगी पसरी पड़ी है।

 

सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं तब तक सफल नहीं हो सकती जब तक उसमें नागरिकों का सहयोग न हो। लोगों की भागीदारी के बगैर स्वच्छता अभियान का भी ऐसा ही हाल हो रहा है। कुछ लोगों को साफ सफाई न रखने की आदत ही बन गई है। एक ओर जहां भारत सरकार और राज्य की सरकार “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत” के तहत सफाई के महाअभियान में करोड़ों रुपए खर्च कर नए भारत का निर्माण करने में जुटी हुई है तो वहीं इस मिशन की दिलीप नगर क्षेत्र में खुलेआम धज्जिया उड़ती दिखाई दे रही है।
वर्तमान में एक ओर इसी क्षेत्र में सीवरेज पाईप लाईन का काम भी चल रहा है,जिसके कारण दिलीप नगर से राजीव नगर सालाखेड़ी फंटे पर जाने का मुख्य मार्ग भी बंद हो चूका है वही दूसरी ओर एक अंतिम मार्ग है जिस पर कबाड़ मालिक श्यामलाल सूर्यवंशी ने अतिक्रमण और गंदगी फैला रखी है। जिससे आम-जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। औद्योगिक क्षेत्र होने कारण दिनभर कई बड़े व छोटे वाहनों का आवागमन रहता है।लेकिन मार्गो में अनावश्यक अवरोधो के कारण जाम की स्थति निर्मित होती रहती है। अब देखना ये है कि इस प्रकार के मामलो में नगर निगम क्या कार्यवाही करता है ?

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds