खेल परिसर में प्रवेश 1 जून से, प्रदेश के सभी पात्र विद्यार्थी प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकेगे
रतलाम 24 मई(इ खबरटुडे)।आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत संचालित खेल परिसर बाजना में नवीन एवं पूर्व विद्यार्थी के नवीनीकरण हेतु प्रवेश प्रक्रिया 1 जून से प्रारम्भ हो रही है। प्रवेश प्रक्रिया खेल परिसर बाजना के खेल मैदान पर 1 से 6 जून तक प्रतिदिन प्रातः 10.30 बजे से सायं 5 बजे तक परीक्षण के आधार पर किया जायेगा।
खेल परिसर में प्रवेश के लिये क्षेत्र का कोई बंधन नहीं
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग रतलाम ने बताया कि खेल परिसर में कक्षा 6टी. एवं 9वीं के विद्यार्थियों के साथ ही नवीनीकरण हेतु विद्यार्थियों का चयन आयु, वजन, ऊँचाई एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण के आधार पर किया जायेगा। खेल परिसर में प्रवेश के लिये क्षेत्र का कोई बंधन नहीं हैं। प्रदेश के सभी पात्र विद्यार्थी इस प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित हे सकेगे।
उल्लेखनीय हैं कि खेल परिसर में प्रवेशित होने वाले विद्यार्थियों को शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाऐं निःशुल्क आवास व्यवस्था, खेल कूद उपकरण एवं मार्गदर्शन शिष्यवृत्ति,पोषण आहार, खेलकूद की किट, गणवेश के साथ ही एन.आई.कोच एवं खेल अनुदेशकों द्वारा कुशल प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान की जाती है। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी उक्त दिनांक को अपने शैक्षणिक दस्तावेज एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ खेल परिसर बाजना जिला रतलाम पर उपस्थित हो सकते है।