December 25, 2024

खेत के पेड़ के विवाद में किसान को जिंदा जलाया

muder rtm

भिंड,25 दिसंबर (इ खबरटुडे)। खेत की मेड़ पर लगे पेड़ पर मालिकाना हक के विवाद में दबंगों ने दोपहर में जान से मारने की धमकी दी और रात में सोते समय झोपड़ी में आग लगाकर किसान को जिंदा फूंक दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। दिल दहला देने वाली यह वारदात मंगलवार रात नौ बजे बरोही थाने के वीरमपुरा गांव में हुई। किसान का भाई खाना लेकर खेत पर पहुंचा तो आरोपित उसे देखकर भाग गए। पुलिस ने दो आरोपितों पर हत्या का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

वीरमपुरा गांव निवासी पंचम सिंह (35) पुत्र संतोष नरवरिया ने पुलिस को बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे बड़े भाई लाल सिंह (50) पुत्र संतोष नरवरिया का गांव के ही नेग उर्फ फोदल नरवरिया पुत्र नाथू नरवरिया से खेत की मेड़ पर लगे बेरी के पेड़ पर मालिकाना हक को लेकर विवाद हो गया था।

नेग की ओर से मोहर सिंह भदौरिया और अन्य आरोपित आ गए थे। आरोपितों ने दोपहर में ही लाल सिंह को चेतावनी दी थी कि वे उसे जिंदा नहीं छोड़ेंगे। रात करीब नौ बजे वे भाई लाल सिंह के लिए भोजन लेकर खेत पर गए तो देखा कि ट्यूबवेल की झोपड़ी में आग लगी थी। पास पहुंचे तो दो लोग भाग गए।

जलती झोपड़ी के अंदर से लाल सिंह आग से झुलसी हुई हालत में निकले और झोपड़ी के बाहर आकर उल्टे गिर पड़े। पंचम सिंह ने पुलिस को बताया लाल सिंह ने कहा कि नेग सिंह और मोहर सिंह भदौरिया पुत्र नथई भदौरिया निवासी पीपरी और अन्य लोगों ने मिलकर झोपड़ी को आग लगाई है।

पंचम ने आग की लपटों में घिरे लाल सिंह को बचाने की कोशिश की, लेकिन उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पंचम सिंह ने रात में ही बरोही थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। पंचम की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित नेग उर्फ फोदल नरवरिया, मोहर सिंह भदौरिया पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

इनका कहना है
झोपड़ी की आग में जलकर मौत हुई है। मृतक के भाई की रिपोर्ट पर दो आरोपितों पर हत्या का केस दर्ज किया है। अभी यह नहीं बता सकते हैं कि आग किससे लगाई गई है। वारदात के बाद से आरोपित फरार हैं। हमारी टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। अनिल रघुवंशी, एसओ, थाना बरोही

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds