November 16, 2024

खेतों में लगी आग बनी जानलेवा, 3 की मौत, एक दर्जन से ज्यादा झुलसे

इटारसी,06 अप्रैल ( इ खबर टुडे)। इटारसी, होशंगाबाद जिले के कई गांवों में देर शाम आग लग गई। आग नरवाई में लगी थी। देखते ही देखते ये आग कई गांवों में फैल गई। इस आग में जलकर अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है। आज सुबह धोंखेड़ा के पास खेत में जला तीसरा शव मिला है। जिसका नाम गुरु साहब बताया जा रहा है।

आग कितनी भयानक थी कि इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि होशंगाबाद, सिवनी-मालवा, इटारसी, आर्डेनेंस फैक्ट्री से फायर टैंडर बुलाने पड़ गए। रात भर एसपी, कलेक्टर और कमिश्नर मौके पर तैनात रहे और राहत-बचाव का काम जारी रहा। फिलहाल आग पर काबू पाने की जानकारी सामने आ रही है।

आग की वजह से तीन हजार एकड़ से अधिक फसल जलने की आशंका है। रात पौने बारह बजे तक पूरे जिले की दमकलें आग को काबू करने में जुटी हुई थीं। आग का तांडव देखते हुए घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका है। पूरा प्रशासन हाई अलर्ट पर है। उसका आपदा प्रबंधन फेल नजर आ रहा था। शहर के मंगलमय विलास निवासी लोगों ने बताया कि शाम करीब 7 बजे अचानक धूल भरी आंधी के बीच अचानक खेतों में नरवाई में आग लग गई। देखते ही देखते आग से पूरा इलाका घिर गया।

तेज हवा से रहवासी क्षेत्र की ओर पहुंची आग
आग इतनी तेजी से फैली कि कुलामड़ी गांव समेत शहर के मंगलमय विलास, खोजनपुर व नवीन जेल वाला एरिया पूरी तरह आग की लपटों से घिर गया था। आग की लपटें इटारसी रोड समेत पूरे शहर में दिख रहीं थीं। धीरे-धीरे आग इटारसी तक पहुंच गई। ग्राम पांजरा, चीलाचोंद, कढ़ैया, धौखेड़ा, निटाया, निमसाड़िया, डोंगरवाड़ा गांव में आग ने गेहूं की फसल को भी चपेट में ले लिया। तेज धुएं और आग की रोशनी से इटारसी का सीमावर्ती रहवासी इलाका सुर्ख नजर आ रहा था।

 

नेशनल हाईवे किनारे बसे कई गांव और दोनों शहरों के सीमावर्ती रहवासी इलाके आग से घिरने के कारण लोग दहशत में रहे। आग से बचने के लिए लोग घरों से निकलकर रोड पर इकठ्ठे हो गए। सूचना मिलने पर नपा और सिक्योरिटी पेपर मिल की दमकलें पहुंची। दमकलों, टैंकरों और निजी नलकूपों से आग पर काबू पाने के प्रयास जारी थे। जिला प्रशासन ने पूरे जिले की 21 दमकलों, एंबुलेंस आदि को मौके पर बुला लिया था।

You may have missed