mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

आरएसएस का पहला आर्मी स्कूल खुलेगा , 40 करोड़ आएगा खर्च, ऐसे मिलेगा एडमिशन

बुलंदशहर ,29 जुलाई (इ खबरटुडे)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) अगले साल अपना पहला ‘आर्मी स्कूल’ शुरू करेगा जिसमें सशस्त्र बलों में शामिल होने के इच्छुक बच्चों को ट्रेनिंग दी जाएगी. ये आर्मी स्कूल आरएसएस की शिक्षा शाखा विद्या भारती द्वारा चलाया जाएगा. स्कूल का नाम आरएसएस के पूर्व सरसंघचालक राजेंद्र सिंह उर्फ रज्‍जू भैया के नाम पर रखा जाएगा. स्कूल का नाम होगा “रज्‍जू भैया सैनिक विद्या मंदिर”.ये स्कूल उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के शिकारपुर में बनाया जाएगा. जहां रज्‍जू भैया का 1922 में जन्म हुआ था.इस स्कूल में छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्र होंगे. अप्रैल से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. इसमें सीबीएसई का सिलेबस पढ़ाया जाएगा. स्कूल के निर्माण का काम चल रहा है. विद्या भारती के संयुक्त संगठन सचिव यतींद्र कुमार ने मीडिया से खास बातचीत करते हुए कहा,” अभी प्रयोग के तौर पर विद्या भारती की ओर से पहला सैनिक स्कूल खोला जा रहा है.

इसमें सत्र 2020-21 से सीबीएसई बोर्ड की पढ़ाई शुरू हो जाएगी. चूंकि यह सैनिक स्कूल हैं तो इसमें छात्रों को सैनिक ट्रेनिंग की विशेष व्यवस्था होगी. इसके लिए सेना की सेवा कर चुके रिटायर्ड बहादुर सैन्यकर्मी उपलब्ध रहेंगे. स्कूल में छात्रावास की भी सुविधा रहेगी.

विद्या भारती उच्‍च शिक्षा संस्‍थान के पश्चिमी यूपी और उत्‍तराखंड के संयोजक अजय गोयल का कहना है कि आर्मी स्कूल बनाने का ये हमारा पहला प्रयोग है. विद्या भारती देशभर में 20,000 से अधिक स्कूलों का संचालन कर रहा है.

Related Articles

Back to top button